अलीगढ़

जल्द मैरिस रोड दुर्गाबाड़ी विद्यानगर को जल भराव से मिलेगी निज़ात- क्वारसी चौराहा पर नगर निगम ने खुदवाए मैन हाल- नाला सफाई का जायजा लेने पहुंचे नगर आयुक्त

क्वारसी चौराहा से पीएसी नाले में आयी अवरुद्ध को खुलवाने पहुँचे नगर आयुक्त

जल्द मैरिस रोड दुर्गाबाड़ी विद्यानगर को जल भराव से मिलेगी निज़ात- क्वारसी चौराहा पर नगर निगम ने खुदवाए मैन हाल- नाला सफाई का जायजा लेने पहुंचे नगर आयुक्त क्वारसी चौराहा से पीएसी नाले में आयी अवरुद्ध को खुलवाने पहुँचे नगर आयुक्त मानसून की आहट और नगर आयुक्त के तेवर से हरक़त में आये अधीनस्थ-रात दिन मुस्तैद रहते हुए मैन हाल निर्माण काम पूरा करने की

   हिदायतसुपर सकर मशीन 20 सीवर गैंग और 1 जेसीबी मशीन क्वार्सी नाले पर मैनहोल खुदाई और अवरुद्ध नाले को खोलने में जुटे मानसून की आहट आते ही मौसम के मिजाज में आए बदलाव को देखते हुए नगर आयुक्त अमित आसेरी शनिवार तपती धूप में क्वार्सी से पीएसी की ओर जाने वाले नाले में अचानक अवरुद्ध आने के कारण जल भराव की संभावना को देखते हुए नाले पर खड़ा होकर नाला सफाई का भौतिक सत्यापन किया। क्वार्सी नाले से पीएसी को जाने वाले नाले में कम मैनहोल होने की वजह से अवरुद्ध को ढूढ़ने में आ रही

दिक्कत को देखते हुए नगर आयुक्त ने मौके पर खड़े होकर जेसीबी मशीन मंगवाई और 03 नए मैनहोल खुदवाए।नगर आयुक्त ने बताया क्वार्सी चौराहे से पीएसी को जाने वाले अंडरग्राउंड नाले में संभवतः कचरा/रोकटोक फसे होने की वजह से मैरिस रोड दुर्गाबाड़ी विद्यानगर जैसे क्षेत्रों में जल भराव की समस्या बनी हुई है इस समस्या की निजात के लिए 01 सुपर सकर मशीन 02 जेसीबी व 20 सीवर गैंग कर्मचारियों से इसकी रोक-टोक हटाने का काम किया जा रहा है मौके पर मैनहोल कम होने की वजह से तीन नए मैनहोल खुदवाए गए हैं जीएम जल अधिशासी अभियंता प्रभारी नगर स्वास्थ्य अधिकारी और मुख्य अभियंता के नेतृत्व में टीम गठित करते हुए अगले 48 घंटे में मैन हॉल निर्माण का काम पूरा करने के निर्देश दिए गए है।मैरिस रोड पर जल भराव की समस्या के स्थाई समाधान के लिए नगर आयुक्त ने क्वार्सी चौराहे पर पुलिया और ओजोन कट के पास जीवनगढ़ ज़ाकिर नगर से आने वाले कच्चे नाले का भी निरीक्षण किया।मुख्य अभियंता सुरेश चन्द् ने बताया कि जीवनगढ़ ज़ाकिर नगर से आने वाले नाले के हाई प्रेशर और ढाल का रामघाट रोड की ओर रुख़ होने के कारण रामघाट रोड पर जल भराव की समस्या के निदान के लिए रामघाट रोड की साइट गेट का निर्माण व जलकाल विभाग से 25-25 एचपी के दो पंप सेट लगाने का कार्य प्रगति पर है।नगर आयुक्त ने बताया आदर्श आचार संहिता के प्रभावी होने के कारण विलंब से शुरू हुए नाला सफाई को पिछले साल से और बेहतर तरीके से कराने का प्रयास किया जा रहा है नगर निगम नाला सफाई की ड्रोन से वीडियोग्राफी फोटोग्राफी भी कर रहा है नाला सफाई उपरांत कचरा फेंकते हुए जल निकासी को प्रभावित करने वाले लोगों के विरुद्ध सख्त एक्शन भी नगर निगम लेगा।महापौर प्रशान्त सिंघल ने नागरिकों दुकानदारों और लोगों से अपील की जाती है नाला सफाई में सहयोग करें नाले को कूड़ेदान ना समझे।

JNS News 24

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!