अलीगढ़
उत्तर प्रदेश में आई लव मोहम्मद को लेकर एक बार फिर चिंगारी भड़क गई
अलीगढ़ के लोधा थाना क्षेत्र के दो गांव के पांच मंदिरों पर किसी ने आई लव मोहम्मद लिख दिया

अलीगढः उत्तर प्रदेश में आई लव मोहम्मद को लेकर एक बार फिर चिंगारी भड़क गई है. शनिवार को अलीगढ़ के लोधा थाना क्षेत्र के दो गांव के पांच मंदिरों पर किसी ने आई लव मोहम्मद लिख दिया. इसकी जानकारी मिलते ही हिंदूवादी संगठन और करणी सेना के लोग एकत्रित हो गए और हंगामा शुरू कर दिया. इस दौरान उन्होंने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर अड़ गए. हालांकि मौके पर मौजूद पुलिस अधिकारियों ने जैसे-तैसे शांत कराया. इसके बाद मंदिर पर लिखे गए शब्द को मिटाया गया. हालांकि कुछ लोगों के खिलाफ नामजद तहरीर थाने में दी गई है.प्राप्त जानकारी के मुताबिक लोधा थाना क्षेत्र के गांव बुलाकगढ़ में दो, जबकि भगवानपुर में दो मंदिरों में अराजकतत्वों द्वारा आई लव मोहम्मद लिखा गया था. शनिवार सुबह ग्रामीणों की इसपर नजर पड़ी तो बवाल शुरू हो गया. गांव के ही करणी सेना के एक कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे और फिर अपने अन्य पदाधिकारियों को सूचना दे दी. पुलिस लिखे हुए शब्दों को मिटाने लगी तो सचिन ने विरोध शुरू कर दिया. इसके बाद पुलिस सचिन को उठाकर लेकर चली गई. इससे लोग और गुस्सा हो गए.इस दौरान करणी सेना के अन्य अधिकारी भी पहुंच गए और हंगामा करने लगे. आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग पर अड़ गए. सूचना पर सीओ गभाना संजीव कुमार तोमर दो थानों की पुलिस बल के साथ पहुंचे. इसके बाद हंगामा को शांत किया गया. बाद में कार्यकर्ता थाने में जुट गए. यहां तहरीर दी जा रही थी. सीओ गभाना संजीव कुमार तोमर ने बताया की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. आरोपियों की तलाश में दो टीमें लगा दी गई हैं. बता दें कि कुछ समय पहले उत्तर प्रदेश के अलग-अलग शहरों में आई लव मोहम्मद के पोस्टर को लेकर बवाल मचा था. यहां तक की बरेली में हिंसा तक फैल गई थी.



