अलीगढ़

विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण-2024 का कार्यक्रम समस्त मतदान केन्द्रों पर 27 अक्टूबर से 09 दिसम्बर तक

डीईओ ने मतदताओं से फार्म-6 7 व 8 पर ऑनलाइन माध्यम से आवेदन करने का किया आग्रह

अलीगढ़ -जिला निर्वाचन अधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह ने सर्व साधारण को सूचित किया है कि भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशानुसार अर्हता तिथि 01.01.2024 के आधार पर वर्तमान में विधानसभा निर्वाचक नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के अन्तर्गत दावे और आपत्तियां प्राप्त करने के लिए फार्म-6 7 व 8 उपलब्ध कराये गये हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि फार्म-6 नये पंजीकरण के लिए फार्म-7 मतदाता का नाम मतदाता सूची से अपमार्जित कराये जाने के लिए एवं फार्म-8 मतदाताओं द्वारा निवास स्थान परिवर्तन, निर्वाचक नामावली में संशोधन, मतदाता फोटो पहचान पत्र का प्रतिस्थापन एवं दिव्यांग मतदाताओं के चिन्हांकन के लिए निर्धारित है। उन्होंने बताया कि फार्म-6 नए मतदाता या जिनका नाम किसी विधानसभा मतदाता सूची में सम्मिलित नहीं है, उनके पंजीकरण के लिए निर्धारित है।

डीईओ ने बताया कि उक्त समस्त फार्म में आयोग की वेबसाइट voters.esi.gov.in द्वारा ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है एवं एन्ड्रॉयड फोन पर प्लेस्टोर के माध्यम से VOTER HELPLINE APP डाउनलोड करके भी किया जा सकता है। उन्होंने समस्त अर्ह नागरिक एवं मतदाताओं से अपेक्षा की है कि समस्त प्रकार की आवेदन प्रक्रिया के लिए ऑनलाइन माध्यम को ही वरीयता दी जाये। उन्होंने बताया कि आगामी विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण-2024 का कार्यक्रम 27 अक्टूबर से 09 दिसम्बर तक समस्त मतदान केन्द्र पर एवं तहसीलों में आयोजित किया जाएगा।

JNS News 24

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!