हाथरस
थाना प्रभारियों व चौकी प्रभारियों द्वारा बैंक, व्यापारिक प्रतिष्ठान आदि वित्तीय संस्थाओं के सुरक्षार्थ चलाया गया विशेष चैकिंग अभियान
पुलिस द्वारा बैंक सुरक्षा ड्यूटी में लगे सुरक्षाकर्मियों को ड्यूटी के दौरान सतर्क दृष्टि बनाये रखने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिये

हाथरस। पुलिस अधीक्षक चिरंजीव नाथ सिन्हा के निर्देशन में जनपद में बैंक, एटीएम, व्यापारिक प्रतिष्ठान तथा अन्य वित्तीय संस्थानों के सुरक्षार्थ विशेष चैकिंग अभियान चलाया गया ।
जिसके क्रम में जनपद के समस्त थाना प्रभारी व चौकी प्रभारी मय पुलिस फोर्स के अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत पड़ने वाले बैंक, ए0टी0एम0, व्यापारिक प्रतिष्ठान, वित्तीय संस्थाओं एवं लेन-देन के महत्वपूर्ण स्थानों पर पहुंचे तथा पुलिस द्वारा बैंकों, ए0टी0एम0 आदि पर जाकर CCTV कैमरों की दिशा एवं दशा, फायर अलार्म सिस्टम चैंक किये तथा सभी प्रबन्धकों से सकुशलता जानी गयी । पुलिस द्वारा बैंक सुरक्षा ड्यूटी में लगे सुरक्षाकर्मियों को ड्यूटी के दौरान सतर्क दृष्टि बनाये रखने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये