अलीगढ़

22, 23 एवं 24 जनवरी को विशेष लोक अदालत का होगा आयोजन

विशेष लोक अदालत की सफलता के लिए बैठक हुई आयोजित

अलीगढ़  मा0 राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण एवं उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार और जिला न्यायाधीशअध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण संजीव कुमार के दिशा निर्देशन में 22, 23 एवं 24 को जिला न्यायालय अलीगढ़ में विशेष लोक अदालत का आयोजन किया जायेगाजिसमें न्यायालयों में लम्बित एनआई एक्ट की धारा 138 लिखत पराक्रम अधिनियमद्ध के मामलों का निस्तारण आपसी सुलह समझौता के आधार पर किया जायेगा।    विशेष लोक अदालत की भव्य सफलता के लिए गठित समिति के अध्यक्षअपर जिला जज कोर्ट संख्या-08, अशोक भारतेन्दु की अध्यक्षता में उनके विश्रामकक्ष में एक आवश्यक बैठक आयोजित की गयी। जिसमें धारा 138 एनआईएक्ट के लम्बित मामलों के अधिक से अधिक निस्तारण किये जाने के लिए उपस्थित न्यायिक अधिकारीगण को श्री भारतेन्दु निर्देशित किया गया कि आप अपने-अपने न्यायालयों से धारा 138 एनआईएक्ट के लम्बित वादों में से अधिक से अधिक मामले और चिन्हित करे और विशेष लोक अदालत में धारा 138 पराक्रम लिखत अधिनियम के वादों का ज्यादा से ज्यादा वादो का निस्तारण करके विशेष लोक अदालत को सफल बनाने में अपना पूर्ण सहयोग प्रदान कराये।

बैठक के दौरान राघवेन्द्र मणि सदस्य/अपर जिला जज(एफटीसी) कोर्ट संख्या-02, रईस अहमदपीठासीन अधिकारीअतिरिक्त न्यायालयसुश्री प्रिया कुमारी रायएसीजेएम कोर्ट संख्या-03, यशपाल वर्मा एसीजेएम कोर्ट संख्या-05, रजत सिंह यादव जेएम कोर्ट संख्या-01, सौरभ मण्डलोई सिविल जज(जू0डि0) कोर्ट संख्या-02, अभिषेक त्रिपाठी जेएम कोर्ट संख्या-02, सुश्री सुभ्रा प्रकाश जेएम कोर्ट संख्या-03, आशीष सिंह सिविल जज(जू0डि0)/एफटीसी कोर्ट संख्या-02उपस्थित रहे। यह जानकारी सुभाष चन्द्रा अष्टमए अपर जिला जज कोर्ट संख्या 03, नोडल अधिकारी लोक अदालत द्वारा दी गई है।

JNS News 24

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close
error: Content is protected !!