विशेष सचिव पशुधन विभाग ने नगर निगम कान्हा गौशाला का किया निरीक्षण
गौशाला देख प्रफुल्लित हुए प्रसन्न मुद्रा में कहा पूर्वांचल से बेहतर स्वास्थ्य की है इस गौशाला में गौवंश का
विशेष सचिव ने गौशाला में इंतजामों को सराहा- अपर नगर आयुक्त को व्यवस्थाओं को इसी तरह बनाए रखने के दिये निर्देश
बुधवार को देवेंद्र कुमार पांडे विशेष सचिव पशुधन विभाग उत्तर प्रदेश शासन द्वारा नगर निगम की कान्हा गौशाला का निरीक्षण किया गया निरीक्षण के दौरान कान्हा गौशाला में व्यवस्थाएं और वहां मौजूद गौवंश के स्वास्थ्य को देखकर विशेष सचिव ने प्रसन्नता जाहिर करते हुए कहा पूर्वांचल से बेहतर स्वास्थ्य यहां की गौशाला के गौवंश का।
गौशाला में निरीक्षण करने पहुंचे विशेष सचिव को अपर नगर आयुक्त ऋतु पूनिया ने विधिवत टीका लगाकर स्वागत किया विशेष सचिव ने गौवंश को फल गुड खिलाकर गौशाला का निरीक्षण किया और गौशाला में नगर निगम के चाक चौबंद इंतजाम साफ सफाई गौकष्ट बनते हुए व्यवस्थाओं को देखा और प्रसन्नता जाहिर की।
विशेष सचिव को अपर नगर आयुक्त ऋतु पूनिया ने गोबर गैस प्लांट, हरे चारा, भूसा, गौवंश की संख्या, गौवंश की देखरेख हेतु डॉक्टर व स्टाफ लैबर प्रतिदिन आने वाले से चारे के विवरण की जानकारी दी।
निरीक्षण के दौरान डिप्टी वेटरिनरी ऑफीसर और नगर निगम के पशु चिकित्सा कल्याण अधिकारी राजेश वर्मा मीडिया सहायक अहसान रब एसएफआई रामजीलाल बिशन सिंह आदि मौजूद थे।