कासगंज

दिव्यांग दिवस पर आयोजित हुई खेलकूद प्रतियोगिताएं

समेकित शिक्षा एवं साइट सेवर्स इंडिया के सहयोग से आयोजित हुई प्रतियोगिताएं

कासगंज।अंतरराष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस के अवसर पर बुधवार को समेकित शिक्षा एवं साइट सेवर्स इंडिया के सहयोग से परिषदीय प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों में अध्ययनरत दिव्यांग बच्चों की खेलकूद एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। अध्यक्षता जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सूर्य प्रताप सिंह ने की। प्रतियोगिता में सभी विकास खंडों से करीब दो सौ बच्चों ने प्रतिभाग किया। इस दौरान प्राथमिक एवं जूनियर वर्ग में 50 मीटर, 100 मीटर दौड़, चम्मच दौड़, कुर्सी दौड़, छूकर पहचानो एवं ब्रेल लेखन प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। बीएसए सूर्य प्रताप सिंह ने प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को विशेष पुरस्कार तथा सभी प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कार देकर बच्चों का उत्साहवर्धन किया। साथ ही दिव्यांग बच्चों की सेवा, सम्मान और सहभागिता के संबंध में शासन द्वारा जारी शपथ पत्र को पढ़कर दोहराया गया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य श्री गणेश इंटर कॉलेज एचपीएन दुबे, सभी विकास खंडों के खंड शिक्षा अधिकारी, जिला समन्वयक समेकित शिक्षा गौरव शाक्य, जिला पीटीआई, ब्लॉक पीटीआई, विशेष शिक्षक सहित बड़ी संख्या में छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।

JNS News 24

Related Articles

error: Content is protected !!