कासगंज

स्पोर्ट्स स्टेडियम ने जीती जनपदीय कबड्डी प्रतियोगिता

आज सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती पर होगी दौड़ प्रतियोगिता

कासगंज
खेल निदेशालय लखनऊ के निर्देशानुसार जिला खेल कार्यालय द्वारा पं0 दीन दयाल उपाध्याय जन्मशताब्दी वर्ष के अवसर पर गुरुवार को अपर जिलाधिकारी दिग्विजय प्रताप सिंह द्वारा जिला स्तरीय जूनियर बालक कबड्डी प्रतियोगिता का शुभांरम स्पोट्र्स स्टेडियम, सोरों जी में किया गया। प्रतियोगिता में जनपद की कुल 08 टीमों ने प्रतिभाग किया। जिसमें स्पोर्ट्स स्टेडियम की टीम ने आरएबी इंटर कॉलेज की टीम को हराकर खिताब अपने नाम किया।


प्रतियोगिता में चार पूल मैच और दो सेमी फाइनल मैच खेले गए। प्रतियोगिता में संचालन हरफूल सिंह, उपक्रीड़ा अधिकारी, कासगंज द्वारा किया गया। राजेन्द्र सिंह, नीलेश चैहान, यादराम, अजय पाल, दीन दयाल सिंह, मुनेश कुमार, पुष्पेन्द्र सिंह, देवेन्द्र सिंह, फुरकान अली, सोमेन्द्र सिंह एवं भारतेन्दु कुमार ने निर्णायक की भूमिका निभाई। इस अवसर पर ब्रजेश कुमार, नरेन्द्र कुमार, सुश्री शिल्पी, मुन्ना लाल, राजकुमार, राजाबाबू, डाॅ0 जय सिंह आदि उपस्थित रहे।
उप क्रीड़ा अधिकारी हरफूल सिंह ने बताया कि आज लौह पुरूष सरदार बल्लभ भाई पटेल जी की जयंती के अवसर पर स्पोट्र्स स्टेडियम, सोरों में महिला एवं पुरूष वर्ग में पांच किमी दौ़ड का आयोजन किया जाएगा। जनपद के अधिक से अधिक खिलाड़ियों को राष्ट्रीय एकता दिवस के मौके पर दौड़ प्रतियोगिता में भाग लेने की अपील की है। साथ ही अगले दिन शनिवार को पं0 दीन दयाल उपाध्याय जन्मशताब्दी वर्ष पर जूनियर बालक कुश्ती एवं बालिका खो खो प्रतियोगिता का आयोजन भी किया जाएगा।

JNS News 24

Related Articles

error: Content is protected !!