श्री गिलहराज जी हनुमान मंदिर पर श्री गणपति महोत्सव 2025 का आयोजन
तृतीय दिवस मंदिर परिसर में एक शाम देश के नाम का आयोजन

अचल ताल स्थित श्री गिलहराज जी हनुमान मंदिर पर श्री गणपति महोत्सव 2025 का आयोजन चल रहा है।आज हुआ।कार्यक्रम का शुभारंभ मंदिर महंत योगी कौशल नाथ जी महाराज,गौरव गुप्ता गुरू जी अध्यक्ष इण्डियन एजुकेशन एसोसिएशन,आचार्य यशवर्धन क्षेत्रीय निदेशक इग्नू द्वारा भारत माता के चित्र पर दीप जलाकर, माल्यार्पण कर हुआ। सर्वप्रथम मां तुझे सलाम,संदेशे आते हैं
,जलवा जलवा,ऐसा देश है मेरा,आरंभ है प्रचंड है,राधा ढूंढ रही किसी ने मेरा श्याम देखा,भोले तेरी भांग की घुटाई में,छोटी सी किशोरी,होली खेले मसाने में गीतों पर बहनों ने नृत्य की प्रस्तुतियां दी। राधे राधे वूमेन क्राफ्ट इंस्टीट्यूट के निदेशक गौरव अग्रवाल ने बताया कि युवा भाई बहनों में देशभक्ति भावना जागृत करने के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। कार्यक्रम में विशाल नारायण शर्मा ने भगवान गणेश जी की स्तुति गई।इस अवसर पर मंदिर महंत योगी कौशल नाथ जी महाराज ने सभी छात्राओं को सोनपरी,छवि, आन्या,एंजेल,वर्षा,काव्या,सरिता,उन्नति,ख्वाईश,साक्षी शर्मा, अयान बहनों को पुरस्कार व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर प्रियंका शर्मा,शशि देवी,वंशिका,कौशल राठी,सलोनी आदि मौजूद रहे।