मथुरा के बरसाना में श्रीराधारानी का जन्मोत्सव से धूमधाम से मनाया गया,
ब्रह्म मुहूर्त में श्रीराधा रानी का पंचामृत से आज रविवार (31 अगस्त) को सुबह चार बजे अभिषेक किया गया.

मथुरा के बरसाना में श्रीराधारानी का जन्मोत्सव से धूमधाम से मनाया गया, ब्रह्म मुहूर्त में श्रीराधा रानी का पंचामृत से आज रविवार (31 अगस्त) को सुबह चार बजे अभिषेक किया गया. दूध, दही, शहद, इत्र आदि का पंचामृत तैयार किया गया जिससे राधा रानी का अभिषेक किया गया. इस बार राधारानी के जन्मोत्सव पर देश-विदेश के लाखों संख्या में श्रद्धालु श्रीराधा जी के अभिषेक के साक्षी बने. जैसे ही सांझ ढली, गलियां रंग-बिरंगी झालरों से जगमगा उठीं, हर चौक और मंदिर में राधे-राधे की ध्वनि गूंज उठी.लाडली जू के महल की ओर जाते श्रद्धालुओं के मुख पर बधाई गीत थे और यह दृश्य मानो संपूर्ण नगर को भक्ति-रस में डुबो रहा था. सखियां भी शृंगार कर आल्हा और बधाई पदों पर थिरक उठीं, महिलाएं समूह बनाकर पद गातीं तो बच्चे ढोलक-करतल की ताल पर झूमते नजर आए. इस बार अनूठी बात यह रही की इस बार राधा रानी के जन्मोत्सव के पूर्व संध्या पर बरसाना में भव्य आतिशबाजी का आयोजन किया गया जिसे देखकर दर्शक प्रफुल्लित हो गए.वहीं नंदगांव और बरसाना के गोस्वामी समाज अपनी पारंपरिक वेशभूषा में कल शाम से ही बरसाना मंदिर पहुंचे और शाम से ही बधाइयां गाना शुरू हो गया और सुबह तड़के ही पंचामृत से राधा रानी जी का महाभिषेक किया गया. लगभग 10 कुंतल दूध, 10 कुंतल दही, 11 किलो गाय का दूध भी, 11 किलो शहद आदि से पंचाभिषेक किया गया.राधा रानी का नाम मूला भी है क्योंकि उनका जन्म मूल नक्षत्र में हुआ था, उसके लिए 27 तीर्थ का जल 27 कुओं का जल , 27 तीर्थ की रज और 27 वृक्षों के पत्ते लाए गए, जिससे कि उनकी मूल शांति की गई. पूरी रात बधाई गायन चला इस आनंद को लूटने के लिए देश-विदेश से लाखों की श्रद्धालु संख्या में श्रद्धालु बरसाना पहुंचे, जगह-जगह लाइव स्क्रीनिंग की व्यवस्था कराकर श्रद्धालुओं को राधा रानी जी के दर्शन उपलब्ध कराए गए.
जिलाधिकारी चंद्र प्रकाश पहुंचेसीसीटीवीकेकंट्रोलरूम
जिलाधिकारी चंद्र प्रकाश, एसएसपी श्लोक कुमार ने खुद बरसाना मंदिर पर बनाए गए सीसीटीवी के कंट्रोल रूम पर बैठकर व्यवस्थाएं संभाली और अधीनस्थों को सीसीटीवी देखकर उपयुक्त दिशा निर्देश दिए. बरसाना आने वाले श्रद्धालुओं को कोई परेशानी ना हो इसके लिए श्रद्धालुओं को जगह-जगह बैरिकेड कर कर कंपाउंड में रोका गया था. लेकिन कुछ जगह देखा गया कि ज्यादा श्रद्धालु एकत्रित होने की वजह से भीड़ का दबाव बड़ा और श्रद्धालुओं और पुलिस कर्मियों में धक्का मुक्की भी हुई जिसके वीडियो भी सामने आए. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि किस तरह से भीड़ का प्रेशर बढ़ने के बाद पुलिस द्वारा लगाई गई बैरिकेट और बाउंड्री वॉल के ऊपर होते हुए श्रद्धालु किस तरह से कूदते हुए नजर आ रहे हैं.