कार्बन वित्त परियोजनाओं पर हितधारकों के परामर्श कार्यशाला एएमयू अलीगढ़ में आयोजित

अलीगढ़ अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के भूविज्ञान विभाग में एक दिवसीय हितधारकों के परामर्श और क्षमता निर्माण कार्यशाला आयोजित की गई। यह कार्यशाला अलीगढ़ सर्कल के तहत एटा, हाथरस और कासगंज वन प्रभागों में एग्रोफॉरेस्ट्री वृक्षारोपण के लिए नई कार्बन वित्त परियोजनाओं पर केंद्रित थी कार्यक्रम में 65 वन अधिकारियों ने भाग लिया, जिनमें प्रत्येक प्रभाग के वन संरक्षक भी शामिल थे। सत्र अत्यंत संवादात्मक रहे और प्रतिभागियों की सक्रिय और उत्साही भागीदारी देखी गई। वीएनवी से डॉ. अत्रि ने भी चर्चाओं में योगदान दिया। कार्यशाला के दौरान, प्रतिभागियों के लिए कार्बन स्टॉक मूल्यांकन विधियों पर एक लघु वृत्तचित्र भी प्रदर्शित की गई कार्बन क्रेडिट से संबंधित इस कार्यशाला में डीएफओ धनराज मीना ने बताया कि यूपी वन विभाग और टेरी के मध्य जो एमओयू साइन हुआ है उससे न केवल पर्यावरण को फायदा होगा, बल्कि किसान भाइयो की भी आय में वृद्धि होगी। जो किसान भाई खेती के साथ साथ वृक्षारोपण भी करते है, एग्रोफ़ोरेस्ट्री कर रहे हैं, उनको वृक्षारोपण का उचित लाभ मिलेगा। इस बात का विशेष ध्यान रखना है कि किसान भाइयो को सही सूचना वन विभाग के अधिकारियों तक पहुचानी है टेरी की टीम में डॉ. जे.वी. शर्मा, डॉ. सैयद आरिफ वाली, वरुण, सुश्री ज्योति, परिचित, सुश्री आयुषी, डॉ. विनीत श्रीवास्तव, सुश्री वंशिका, आकाश, सुश्री अफरीन और सुश्री क्रिस जॉन शामिल रहे, सभी ने कार्यशाला को बेहद समृद्ध बनाया।