अलीगढ़
भारतीय स्टेट बैंक के ग्राहक सेवा केन्द्र का उद्घाटन राजधानी कोम्पलेक्स के प्रथम तल हाथरस अड्डा, अलीगढ़ पर किया गया
शाखा की ब्रांच मैनेजर श्रीमती गीता सिंह जी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित एवं फीता काट कर किया
भारतीय स्टेट बैंक के ग्राहक सेवा केन्द्र का उद्घाटन राजधानी कोम्पलेक्स के प्रथम तल हाथरस अड्डा, अलीगढ़ पर किया गया। ग्राहक सेवा केन्द्र का उद्घाटन भारतीय स्टेट बैंक के रीजनल बैंक ऑफिस से श्री शिव ओम शर्मा जी, रंजीता पात्रा तथा भारतीय स्टेट बैंक मदार गेट शाखा की ब्रांच मैनेजर श्रीमती गीता सिंह जी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित एवं फीता काट कर किया। शाखा प्रबंधक महोदया ने इस अवसर पर कहा कि इस केन्द्र पर ग्राहकों को नये खाते खोलना, उनका संचालन करना, रुपये निकालना व जमा करने के साथ ए टी एम की सुविधा भी मिलेगी। इसके साथ ही ग्राहकों को पासबुक एंट्री की भी सुविधा इस केन्द्र पर मिलेगी ग्राहकों को कहा कि यहाँ पर यह सभी सुविधायें प्रात: 8 बजे से रात्रि 8 बजे तक मिलेगी। बैंक में अन्य बैंकों से संबंधित लेन देन किया जा सकता है। बैंक में भीड होने पर इस केन्द्र पर सभी सुविधाओं का लाभ लिया जा सकता है।
केन्द्र अपने नजदीक होने के कारण बैंक तक न आने की परेशानी नहीं उठानी है। इस अवसर पर ग्राहक सेवा केन्द्र के संचालक श्री इन्द्र पाल गुप्ता ने कहा कि इस केंद्र पर ग्राहकों की सभी सुविधाये बैंक के नियमानुसार उपलब्ध कराई जायेंगी। ग्राहकों को कोई परेशानी न हो ऐसा पूरा मेरा प्रयास रहेगा। इस अवसर पर स्मार्ट चिप कंपनी से प्रदीप कुमार चौहान,भुवनेश वार्ष्णेय आधुनिक , डा. देवेन्द्र कुमार, प्रभात वार्ष्णेय रजनीश, विनय वर्धन जी, मयंक वाष्र्णेय, डॉ. अखिलेश वार्ष्णेय, बाल किशन वार्ष्णेय, श्रीमती रेखा वार्ष्णेय, श्रीमती सोनिका वार्ष्णेय,मनीष माथुर, सचिन कुमार नागर एवं अन्य नागरिक उपास्थित रहे l