अलीगढ़

भारतीय स्टेट बैंक द्वारा आवेदन पत्र निरस्त किए जाने पर जताई नाराजगी

3200 आवेदन पत्र विभिन्न बैंक शाखों में प्रेषित किए गए जिसमें से 1450 आवेदन पत्र विभिन्न बैंकों द्वारा निरस्त किए गए

अलीगढ़  : संयुक्त आयुक्त उद्योग, अलीगढ़ मंडल, अलीगढ़ बीरेन्द्र कुमार द्वारा जिला अलीगढ़ की सीएम युवा उद्यमी योजना की समीक्षा की गई। योजना के अंतर्गत विभाग द्वारा 3200 आवेदन पत्र विभिन्न बैंक शाखों में प्रेषित किए गए जिसमें से 1450 आवेदन पत्र विभिन्न बैंकों द्वारा निरस्त किए गए। 922 आवेदन पत्र पर स्वीकृति व 790 आवेदन पत्रों पर ऋण वितरण की कार्यवाही की गई है।सर्वाधिक 235 आवेदन पत्रों का निरस्तीकरण भारतीय स्टेट बैंक द्वारा पाए जाने पर निरस्त किए गए प्रत्येक आवेदन पत्र का परीक्षण संयुक्त आयुक्त उद्योग द्वारा किया गया जिसमें यह पाया गया भारतीय स्टेट बैंक की अतरौली शाखा द्वारा 52, गोंडा शाखा द्वारा 29 में से 28, खैर शाखा द्वारा 35 में से 27 आवेदन पत्र निरस्त किए गए। सभी आवेदन पत्र लगभग एक जैसे कारणो से निरस्त पाए जाने पर संयुक्त आयुक्त उद्योग ने नाराजगी प्रकट करते हुए भारतीय स्टेट बैंक के जिला समन्वयक अभय कुमार श्रीवास्तव को निर्देशित किया कि वह संबंधित शाखा प्रबंधकों से स्वयं संपर्क कर आवेदन पत्रों की पुनः जांच करें एवं  उपायुक्त उद्योग अलीगढ़ को निर्देशित किया कि यदि बिना उचित कारण के आवेदन पत्र निरस्त किए जा रहे हैं तो संबंधित शाखा प्रबंधक के विरूद्ध जिला प्रशासन से सहयोग लेकर कार्रवाई कराई जाए।बैठक में पंजाब नेशनल बैंक के कई शाखा प्रबंधक द्वारा धनराशि मांगे जाने की शिकायतों पर भी संयुक्त आयुक्त उद्योग ने जिला समन्वयक पंजाब नेशनल बैंक को स्पष्ट रूप से अवगत कराया कि यदि किसी आवेदक से रिश्वत की मांग की जाती है तो संबंधित शाखा प्रबंधक के विरूद्ध एफआईआर दर्ज कराई जाएगी। पंजाब नेशनल बैंक द्वारा अभी तक 201 आवेदन पत्र स्वीकृत व 116 आवेदन पत्रों पर ऋण वितरण की कार्रवाई की गई। बैंक ऑफ महाराष्ट्र, कोटक महिंद्रा, यूको बैंक व येस बैंक के किसी प्रतिनिधि के बैठक में ना आने पर अग्रणी जिला प्रबंधक को एसएलबीसी को अवगत कराए जाने के निर्देश दिए गए।   उन्होंने सभी शाखा प्रबंधकों को स्पष्ट रूप से अवगत कराया कि सीएम युवा उद्यमी विकास माननीय मुख्यमंत्री जी की सर्वाधिक प्राथमिकता वाली योजना है, इसमें किसी भी प्रकार की शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। बैठक में सीएम युवा उद्यमी विकास अभियान के अतिरिक्त मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना व एक जनपद एक उत्पाद वित्त पोषण योजना की भी समीक्षा करते हुए शाखा प्रबंधकों को निर्देशित किया गया कि बैंकों में जो भी आवेदन पत्र लंबित है उनमें अधिकतम 15 दिन के अंदर कार्यवाही कर प्रत्येक दशा में लक्ष्य पूर्ति सुनिश्चित की जाए।बैठक में अग्रणी जिला प्रबंधक अशोक कुमार सोनी उपायुक्त उद्योग आशीष गुप्ता, जिला समन्वयक भारतीय स्टेट बैंक पंजाब नेशनल बैंक, बैंक ऑफ बडौदा, केनरा बैंक सहित सभी बैंकों के जिला समन्वयक उपस्थित रहे।

 

 

JNS News 24

Related Articles

error: Content is protected !!