प्रदेश के मा0 कैबिनेट मंत्री ने इगलास सीएचसी का किया निरीक्षण
सीएमओ को इंफ्रास्ट्रक्चर एवं चिकित्सकीय उपकरणों की वृद्धि के लिए आवश्यकतानुरूप प्रस्ताव देने के दिए निर्देश

अलीगढ़ : प्रदेश के मा0 गन्ना विकास एवं चीनी मिलें एवं जनपद प्रभारी मंत्री श्री लक्ष्मी नारायण चौधरी द्वारा शनिवार को अपने जनपद भ्रमण कार्यक्रम के अन्तर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र इगलास का निरीक्षण किया गया। इस दौरान मा0 मंत्री जी ने मरीजों व उनके तिमारदारों से हालचाल लेते हुए चिकित्सालय में प्रदत्त सुविधाओं, ईलाज व अन्य व्यवस्थाओं के संबंध में फीडबैक लिया।मा0 मंत्री जी ने चिकित्सालय की साफ-सफाई व्यवस्था व अन्य सुविधाओं पर संतोष प्रकट करते हुए कहा कि सीएचसी पर मरीजों के लिए इंफ्रास्ट्रक्चर एवं चिकित्सकीय उपकरणों की आवश्यकतानुरूप प्रस्ताव भेजा जाए, सरकार के पास धन की कोई कमी नहीं है, बेहतर चिकित्सकीय सुविधान मुहैया कराना सरकार की प्राथमिकता में शामिल है। इस दौरान उन्होंने सीएमओ डा0 नीरज त्यागी व सीएचसी अधीक्षक इगलास डा0 स्कंद रजा से सीएचसी पर दवाओं की उपलब्धता, पैरामेडिकल स्टाफ की उपस्थिति एवं अन्य व्यवस्थाओं के संबंध में जानकारी लेते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस अवसर पर मा0 मंत्री जी ने 70 वर्ष के आयुष्मान लाभार्थियों को कार्ड वितरण किए व टीबी रोगियों को पोषण पोटली का वितरण किया।