मतदाता जागरूकता के लिए राज्य स्तरीय ऑनलाइन पोस्टर एवं स्लोगन प्रतियोगिता 1.0 का 08 जनवरी तक होगा आयोजन
समस्त प्रभारी अधिकारी स्वीप एवं स्वीप कोअर्डिनेटर, सहायक प्रभारी अधिकारी को विद्यालयों में प्रतियोगिताएं आयोजित
अलीगढ़ उप जिला निर्वाचन अधिकारी पंकज कुमार ने अवगत कराया है कि सुनियोजित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता कार्यक्रम-स्वीप के अन्तर्गत विभिन्न माध्यमों से प्रचार-प्रसार एवं विभिन्न गतिविधियों के अन्तर्गत युवा मतदाताओं को पंजीकरण के लिए जागरूक किये जाने के दृष्टिगत राज्य स्तरीय ऑनलाइन पोस्टर एवं स्लोगन प्रतियोगिता 1.0 का 8 दिसंबर 2023 को शुभारम्भ किया गया है। उन्होंने बताया है कि ऑनलाइन पोस्टर एवं स्लोगन प्रतियोगिता नैतिक मतदान, Utility of KYC/C-vigil/VHA/Saksham Apps की उपयोगिता, मतदान क्यों, एवं मतदान प्रतिशत बढ़ाना थीम पर आयोजित की जाएंगी जिसके लिए 18-20 आयु वर्ग के युवा मतदाता सभी दिव्यांग मतदाता दो श्रेणी में प्रतिभाग कर सकते हैं।
उन्होंने बताया कि पुरस्कार के लिए सिर्फ वही पात्र होंगे जिनका नाम 05 जनवरी 2024 को अन्तिम प्रकाशित मतदाता सूची में दर्ज होगा। इस प्रतियोगिता में निर्वाचन विभाग से संबंधित किसी कर्मचारी व अधिकारी एवं उनके परिवार के सदस्यों द्वारा प्रतिभाग नहीं किया जाएगा। प्राप्त स्लोगन, पोस्टर में से विजेताओं का चयन समिति के माध्यम से चयन किया जाएगा। प्रदेश स्तर पर विजेताओं को आगामी राष्ट्रीय मतदाता दिवस 25 जनवरी 2024 के अवसर पर सम्मानित किया जाएगा। प्रतियोगिता 08 दिसंबर 2023 से 08 जनवरी 2024 के मध्य कराई जानी है। पुरस्कार घोषणा की 20 जनवरी 2024 को की जाएगी। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता का लिंक एवं क्यू आर कोड मुख्य निर्वाचन अधिकारी की सोशल मीडिया हैण्डल्स (Facebook/Twitter-X/Instagram) पर उपलब्ध है। पोस्टर डिजाइन के लिए https://forms.gle/DUjiPXUAd2ZZg75n9 और स्लोगन राइटिंग के लिए https://forms.gle/tXBMveY48dTmVHpw6 है उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने राज्य स्तरीय ऑनलाइन पोस्टर एवं स्लोगन प्रतियोगिता 1.0 लांच किये जाने के संबंध में समस्त प्रभारी अधिकारी स्वीप एवं स्वीप कोअर्डिनेटर, सहायक प्रभारी अधिकारी को निर्देशित किया गया है कि आयोग द्वारा दिए गये निर्देशों का भलि-भांति अध्ययन करते हुए अपने विद्यालय, कॉलेज, डिग्री कॉलेज, विश्वविद्यालय में पढ़ने वाले समस्त छात्र-छात्राओं को ऑनलाइन माध्यम से आयोजित किए जा रहे राज्य स्तरीय ऑनलाइन पोस्टर व स्लोगन प्रतियोगिता में प्रतिभाग कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने यह भी निर्देश दिये हैं कि प्रतिभाग किए जा रहे समस्त छात्र-छात्राओं के नाम वोटर लिस्ट में दर्ज किए जाने के लिए कृत कार्यवाही से जिला निर्वाचन कार्यालय को आवश्यक रूप से अवगत करायें।