व्यापार
शेयर बाजार की आज धीमी शुरुआत हुई है और सेंसेक्स-निफ्टी सपाट खुले
बैंक निफ्टी की शुरुआत करीब 150 अंकों की गिरावट के साथ हुई
शेयर बाजार की आज धीमी शुरुआत हुई है और सेंसेक्स-निफ्टी सपाट खुले हैं. बैंक निफ्टी की शुरुआत करीब 150 अंकों की गिरावट के साथ हुई है और बाजार खुलने के पांच मिनट के भीतर इसकी गिरावट कुछ कवर हुई है. आईटी इंडेक्स भी गिरावट के लाल निशान में ओपन हुए हैं. मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में तेजी देखी जा रही है और ये बाजार को सपोर्ट दिलाने की कोशिश कर रहे हैं.
कैसी रही शेयर बाजार की ओपनिंग
बीएसई का सेंसेक्स 6.56 अंक गिरकर 81,349 पर खुला है और एनएसई का निफ्टी 3.30 अंक चढ़कर 24,839 के स्तर पर खुला है. सेंसेक्स में आज ओपनिंग मिनटों में 81,230 तक के निचले स्तर देखे जा चुके हैं. एनएसई का एडवांस डेक्लाइन रेश्यो यानी चढ़ने-गिरने वाले शेयरों को देखें तो 1417 शेयरों में तेजी देखी जा रही है और 460 शेयरों में गिरावट है.