यूपीएस एवं एनपीएस को लेकर शिक्षकों एवं कर्मचारियों में कड़ा आक्रोश
सरकार द्वारा पेंशन स्कीम जबरदस्ती थोपने पर जगह-जगह जलाईं गईं प्रतियां

कासगंज। बीती पिछली काफी बरसों से शिक्षक एवं विभिन्न विभागों के कर्मचारी अधिकारी पुरानी पेंशन की मांग कर रहे हैं और बड़े-बड़े आंदोलन भी होते रहे हैं लेकिन केन्द्र एवं राज्य सरकारों का ध्यान इस तरफ बिल्कुल नहीं जा रहा है इस बात पर काफी नाराजगी प्रकट करते हुए मंगलवार को जनपद कासगंज के शिक्षक कर्मचारियों ने सरकार द्वारा जबरदस्ती थोपने वाली एनपीएस एवं यूपीएस पेंशन स्कीम को लेकर अपनी गुस्सा जाहिर करने का नया तरीका अपनाया ।
अटेवा/ एन एम ओ पी एस के राष्ट्रीय नेतृत्व के आहान पर शिक्षक कर्मचारियों ने अपने अपने कार्य स्थल पर एनपीएस और यूपीएस बॉयकॉट और मुर्दाबाद लिखकर उसकी प्रतियां जलाकर सरकार द्वारा जबरदस्ती थोपी गई पेंशन स्कीम को सिरे से अस्वीकार किया है। शिक्षक नेताओं का खुले तौर पर कहना है अगर पुरानी पेंशन लागू नहीं की जाती है तो नेताओं की भी पेंशन बंद होनी चाहिए।सरकारों का यह भेदभाव पूर्ण रवैया किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय कुमार बन्धु जी के नेतृत्व में जल्द आंदोलन की घोषणा की जाएगी।जनपद कासगंज में सभी संगठनों एवं समस्त विभागों में आज यू पी एस का विरोध किया गया।बेसिक शिक्षा विभाग, माध्यमिक शिक्षा ,स्वास्थ्य विभाग ,लोक निर्माण विभाग, सफाई कर्मचारी, रेलवे, ग्राम पंचायत अधिकारी संघ, लेखपाल संघ ।जिलाध्यक्ष अटेवा कासगंज योगेश यादव ने आज के कार्यक्रम को सफल बनाने के लिये सभी पेंशनविहीनो ,सभी संघठनो के नेताओं का आभार ब्यक्त किया साथ ही राजधानी में होने बाले एन पी एस यू पी एस के विरोध में होने बाले संघर्ष के लिये तैयार रहने की अपील की।