सीएम युवा उद्यमी अभियान में लापरवाही पर सख्त रुख
सीडीओ ने बैंकों को लगाई फटकार, एसओपी उल्लंघन पर विधिक कार्रवाई की चेतावनी

अलीगढ़ : मुख्य विकास अधिकारी योगेंद्र कुमार सिंह की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान सहित अन्य स्वरोजगार योजनाओं की समीक्षा बैठक विकास भवन सभागार में आयोजित की गई। बैठक में बैंकों की धीमी प्रगति और निर्धारित एसओपी के अनुपालन में गंभीर खामियां सामने आने पर सीडीओ ने कड़ा रुख अपनाया।समीक्षा में पाया गया कि जिले का कुल लक्ष्य 3000 के सापेक्ष अब तक विभिन्न बैंकों द्वारा केवल 1750 आवेदन ही स्वीकृत किए गए हैं, जबकि 1100 से अधिक आवेदन लंबे समय से लंबित हैं। भारतीय स्टेट बैंक की शाखाओं में सर्वाधिक 369 आवेदन लंबित पाए गए। बैठक में उपस्थित भारतीय स्टेट बैंक के प्रतिनिधि द्वारा संतोषजनक जानकारी न दिए जाने पर सीडीओ ने नाराजगी व्यक्त करते हुए क्षेत्रीय प्रबंधक, भारतीय स्टेट बैंक को स्वयं बैठक में उपस्थित होने के निर्देश दिए। वहीं, जिले में सर्वाधिक शाखाओं वाले उत्तर प्रदेश क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक द्वारा 324 आवेदन निरस्त किए जाने का मामला सामने आया, जिनमें कई प्रकरण बिना उचित कारण के खारिज पाए गए। इस पर सीडीओ ने ग्रामीण बैंक के अधिकारी को क्षेत्रीय प्रबंधक के साथ पृथक वार्ता कर तत्काल समाधान सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।इसके अतिरिक्त केनरा बैंक में 184 और पंजाब नेशनल बैंक में 175 आवेदन अभी भी लंबित पाए गए। उल्लेखनीय है कि गत माह आयुक्त अलीगढ़ मंडल अलीगढ़ द्वारा आवेदन निस्तारण के लिए मानक संचालन प्रक्रिया एवं समय-सीमा निर्धारित की गई थी, परंतु अधिकांश बैंकों द्वारा इसका पालन नहीं किया जा रहा। इस पर कड़ी चेतावनी देते हुए मुख्य विकास अधिकारी ने स्पष्ट किया कि एसओपी का उल्लंघन, बिना कारण आवेदन निरस्तीकरण और अनावश्यक विलंब को शासकीय कार्य में बाधा माना जाएगा और संबंधित शाखा प्रबंधकों के विरुद्ध विधिक कार्रवाई की जा सकती है।बैठक में स्वयं सहायता समूहों के वित्त पोषण, डॉ. भीमराव अंबेडकर रोजगार योजना एवं पीएम सूर्य घर सोलर योजना की भी समीक्षा की गई और लक्ष्यों की समयबद्ध पूर्ति के निर्देश दिए गए। बैठक में जिला विकास अधिकारी आलोक आर्या, परियोजना अधिकारी नेडा, जिला समन्वयक एनआरएलएम, अग्रणी जिला प्रबंधक अशोक कुमार सोनी, क्षेत्रीय प्रबंधक बैंक ऑफ बड़ौदा सहित सभी राष्ट्रीयकृत बैंकों के अधिकारी उपस्थित रहे।



