Uncategorized

विद्यापीठ इंटर कालेज में विद्यार्थियों ने किया पौधारोपण

सासनी। विद्यापीठ इंटर कॉलेज में प्रधानाचार्य डॉ राजीव कुमार अग्रवाल के निर्देशन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान

सासनी। विद्यापीठ इंटर कॉलेज में प्रधानाचार्य डॉ राजीव कुमार अग्रवाल के निर्देशन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान एवं प्रदेश सरकार के निर्देश पर एक वृक्ष मां के नाम के कार्यक्रम के तहत पौधारोपण कार्यक्रम आहूत किया गया। जिसमें प्रभारी प्रियंका तथा प्रधानाचार्य डॉ राजीव कुमार अग्रवाल ने छात्र-छात्राओं को पौधों का वितरण किया। मंगलवार को प्रधानाचार्य पौधारोपण करने वाले छात्र-छात्राओं सहित सभी को शपथ दिलाई कि पौधे को लगाकर पौधे के बडे होने तक कम से कम एक वर्ष तक देखरेख करेंगे। इसी पर सभी शिक्षकों का छात्र-छात्राओं ने वृक्ष धरा के भूषण हैं, करते दूर प्रदूषण है भारत माता के नारे लगाते हुए पौधारोपण किया। कहा कि पेड़ पौधों के माध्यम से प्रकृति सभी प्राणियों पर अनंत उपकार करती है। पेड़ पौधे हमें छाया प्रदान करते हैं तथा जीवन के लिए प्राणवायु देते हैं। इस दौरान अरुण कुमार कौशिक, राजीव कुमार, भारत सिंह, प्रियंका, विनय कुमार, नीरज गुप्ता, अशोक कुमार, महेंद्र प्रकाश सैनी, मुकेश दिवाकर, हनी वशिष्ठ, शिवम कुशवाहा, सतीश कुमार, छात्र-छात्राएं मैजूद थे।

JNS News 24

Related Articles

error: Content is protected !!