उत्तरप्रदेश

गणतंत्र दिवस को लेकर अमांपुर के स्कूलों में अभ्यास कर रहे विधार्थी

अमांपुर में गणतंत्र दिवस को लेकर उत्साह, तैयारियां शुरू

अमांपुर। 26 जनवरी को मानए जाने वाले राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस की चहल कदमी अब नजर आने लगी है। पर्व के दौरान स्कूल स्तर पर होने वाले आयोजन को लेकर तैयारियां की जा रही हैं। कस्बा के बैकुंठी देवी राष्ट्रीय शिशु सदन व कोमल प्रसाद उच्च प्राथमिक विद्यालय में विधार्थी बैंडबाजों के साथ 26 जनवरी को लेकर अभ्यास कर रहे है। ऐसे में गणतंत्र दिवस पर सरकारी कार्यालय, स्कूलों और निजी संस्थानों में होने वाले कार्यक्रमों में लोगों की भागेदारी बढ़ेगी। बाजार में दुकानों पर तिरंगे सजने लगे हैं। इस अवसर पर सभी स्कूलों, महाविद्यालयों में तरह-तरह के कार्यक्रमों की प्रस्तुति करने के लिए शिक्षकों द्वारा बच्चों की तैयारी जोरों-शोरों से चल रही है। गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारी के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रमों, रोज परेड, डांस, भक्ति गीत, नाटक, भाषण, बैंडबाजों, घोंष, सहित राष्ट्रीय गीत वाले कार्यक्रमों सहित अन्य विधाओं पर अपनी रिहर्सल कर रहे है। सरकारी व निजी स्कूलों के कार्यक्रम में शामिल होने वाले बच्चों ने मंगलवार को कड़ाके की ठंड और खराब मौसम के बावजूद देशभक्ति का जज्बा व जुनून के बीच में अभ्यास कर जमकर पसीना बहाना।

 कासगंज से : अमित कुमार की रिपोर्ट

JNS News 24

Related Articles

error: Content is protected !!