हाथरस

एसओजी टीम व थाना चंदपा पुलिस की संयुक्त कार्यवाही मे क्षेत्रान्तर्गत हुईं हत्या की घटना का सफल अनावरण

घटना में शामिल 02 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार, कब्जे से घटना मे प्रयुक्त 02 डंडे व मोटरसाइकिल बरामद

हाथरस से जिला ब्यूरो चीफ मनोज शर्मा की रिपोर्ट

हाथरस। दिनांक 20.06.2023 को राजेन्द्र प्रसाद पुत्र श्री राजपाल निवासी ग्राम रोहई, थाना चन्दपा, द्वारा थाना चन्दपा पर सूचना दी कि उसका भाई दिनांक 19.06.2023 को समय करीब 22.00 बजे शराब पीकर गांव के निनुआ दिवाकर के घर गया था, जहाँ अज्ञात व्यक्तियों द्वारा लाठी-डण्डों से पीटकर उसकी हत्या कर दी है । वादी की प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना चंदपा पर मु0अ0सं0-96/2023 धारा 302 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया । पुलिस द्वारा मृतक के शव के पंचायतनामा की कार्यवाही कर पोस्टमार्टम हेतु मोर्चरी भिजवाया गया । पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मृत्यु का कारण shock and hemorhage due to anti-mortem injuries होना आया ।

उक्त घटना में पुलिस अधीक्षक देवेश कुमार पाण्डेय द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण किया गया एवं फॉरेंसिक टीम व डाग स्क्वायड टीम द्वारा भी मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया गया तथा अपर पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार सिंह के निर्देशन में तथा क्षेत्राधिकारी सादाबाद के नेतृत्व में घटना के अनावरण एवं अभियुक्तो की गिरफ्तारी हेतु टीमो का गठन किया गया तथा एसओजी टीम व स्वॉट टीम को भी लगाया गया था । पुलिस टीम द्वारा घटना के सभी तथ्यों पर विवेचना करते हुये साक्ष्य संकलित किये गये । जिसके क्रम में आज दिनांक 23.06.2023 को अथक-प्रयासोपरान्त संकलित साक्ष्यों, धरातलीय अभिसूचना संकलन, टेक्निकल एड व प्राप्त लाभप्रद सूचना की मदद से घटना का सफल अनावरण करते हुए घटना मे शामिल 02 अभियुक्तों आकाश पुत्र निनुआ निवासी ग्राम रोहई थाना चन्दपा, श्याम सिंह पुत्र स्व0 ओमप्रकाश निवासी चन्दन नगर पुरानी टंकी एत्माद्दौला जनपद आगरा को गिरफ्तार किया गया है, जिनके कब्जे से 02 डंडे व घटना मे प्रयुक्त एक मोटरसाइकिल होन्डा सीडी 110 डीएक्स नं0 UP80DX8312 बरामद हुए है । गिरफ्तार व बरामदगी के सम्बन्ध में चंदपा पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की जा रही है।गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम के नाम थानाध्यक्ष रितेश कुमार थाना चंदपा, प्रभारी एसओजी टीम उ0नि0 धीरज कुमार जनपद हाथरस, व0उ0नि0 रामपाल सिंह थाना चंदपा, उ0नि0 राकेश चंद थाना चंदपा, है0का0 156 राकेश कुमार एसओजी टीम, है0का0 464 विजय नागर एसओजी टीम है0का0 335 धर्मवीर थाना चंदपा, का0 251 चेतन राजौरा एसओजी टीम, का0 519 गिरीश चन्द्र एसओजी टीम, का0 829 दीपक शर्मा थाना चंदपा, का0 717 अनिल कुमार थाना चंदपा थे।

JNS News 24

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!