पहले व्यापारी यूपी में आने से डरता थाथा’, सुधांशु त्रिवेदी बोले
अब माफिया कहता है हमें उत्तर प्रदेश नहीं जाना
सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि यूपी योगी सरकार आने के बाद कानून व्यवस्था में बड़ा परिवर्तन आया है। पहले की सरकारों में व्यापारी कहता था मुझे उत्तर प्रदेश नहीं जाना है आज माफिया कहता है मुझे उत्तर प्रदेश नहीं जाना है। यूपी में एक्सप्रेस वे डिफेंस कारिडोर मेट्रो और एम्स का निर्माण हो रहा है। उन्होंने कहा कि रक्षा मंत्री ने अपने संसदीय क्षेत्र लखनऊ को तमाम ओवरब्रिज दिए हैं। विकसित भारत संकल्प यात्रा का मोदी की गारंटी वाला रथ रविवार को राजाजीपुरम पहुंचा। यहां पात्र लोगों को विभिन्न योजनाओं का लाभ दिलाने के कार्यक्रम में मौजूद राज्यसभा सदस्य सुधांशु त्रिवेदी ने कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल किले की प्राचीर से कहा था कि अगले 25 साल जब हम आजादी का अमृत महोत्सव मना रहे हैं, इस अमृत काल के लक्ष्य भी उन्होंने गिनाए थे।आगे बोले कि इसमें 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र के साथ ही नंबर वन की अर्थव्यवस्था बनाना, गुलामी की मानसिकता से अपने हर भाव को मुक्त करना, अपनी संस्कृति की विरासत पर गर्व करना भी शामिल था। उन्होंने कहा कि वर्ष 2014 से पहले देश और विदेश में भारत के प्रति निराशा का वातावरण था। विदेश में लोग भारत की अर्थव्यवस्था को देख रहे थे, लेकिन मोदी सरकार के आने के बाद से देश की अर्थव्यवस्था में बहुत सुधार आया है।
साथ ही बोले कि उत्तर प्रदेश में योगी सरकार आने के बाद कानून व्यवस्था में बड़ा परिवर्तन आया है। पहले की सरकारों में व्यापारी कहता था मुझे उत्तर प्रदेश नहीं जाना है, आज माफिया कहता है मुझे उत्तर प्रदेश नहीं जाना है। उत्तर प्रदेश में एक्सप्रेस वे, डिफेंस कारिडोर, मेट्रो और एम्स का निर्माण हो रहा है। उन्होंने कहा कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने अपने संसदीय क्षेत्र लखनऊ को तमाम ओवरब्रिज दिए हैं। इस अवसर पर महापौर सुषमा खर्कवाल, भाजपा महानगर अध्यक्ष आनंद द्विवेदी समेत अन्य भी मौजूद थे।