जिले में डीएपी एवं एनपीके की पर्याप्त उपलब्धता किसान उर्वरकों का अनावश्यक न करें स्टॉक
डीएम ने किसानों को उर्वरक उचित दर पर उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए तहसील स्तर पर सचल दलों का किया गठन
अलीगढ़ उप निदेशक कृषि यशराज सिंह ने बताया है कि जिले में डीएपी एवं एनपीके की कोई कमी नहीं है। जिले के निजी एवं सहकारी उर्वरक बिक्री केन्द्रों पर शनिवार 28 सितम्बर तक फॉस्फेटिक उर्वरक- डी0ए0पी0, एन0पी0के0एस0,(20ः20ः0ः13) एन0पी0के0(16ः16ः16), एन0पी0 (14ः28) एवं टी0एस0पी0(पी-46) कुल 17762.715 मीट्रिक टन उपलब्ध है। शनिवार को इफको डीएपी की 2500 मीट्रिक टन की रैक प्राप्त हो गयी है, जो जनपद के सभी सहकारी विक्रय केन्द्रों पर जा रही है। उन्होंने बताया कि आईपीएल कम्पनी की 300 मीट्रिक टन डीएपी एवं 300 मीट्रिक टन एनपीके सहभागिता क्षेत्र के लिए जल्द ही जिले को मिल जाएगी।उन्होंने यह भी बताया है कि 1100 मीट्रिक टन डीएपी सहभागिता क्षेत्र में समितियों को उपलब्ध करा दी गई है, जिनका वितरण हो रहा है। निजी क्षेत्र में 950 मीट्रिक टन डीएपी उपलब्ध है उप निदेशक कृषि एवं जिला कृषि अधिकारी ने कृषकों से अपील की है कि उर्वरक का स्टॉक न करें। फसल बुवाई के समय पर्याप्त रूप से फास्फेटिक उर्वरक उपलब्ध रहेगा। उन्होंने किसी भी स्तर पर कालाबाजारी, अधिक मूल्य पर बिक्री की शिकायत पर उप निदेशक कृषि (9412530105), जिला कृषि अधिकारी (9456653007) एवं सहायक आयुक्त सहकारिता (9457194599) पर सूचना दी जा सकती है।
डीएम ने जिले में कृषकों को जोतबही, खतौनी एवं फसल संस्तुतियों के आधार पर ही उर्वरकों की बिक्री निर्धारित मूल्य पर सुनिश्चित किए जाने के लिए कृषि, पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों के सचल दल गठित किए गए हैं। तहसील कोल में उप कृषि निदेशक, उपजिलाधिकारी, कोल एवं सम्बन्धित पुलिस क्षेत्राधिकारी, तहसील खैर में जिला कृषि अधिकारी, उपजिलाधिकारी खैर एवं सम्बन्धित पुलिस क्षेत्राधिकारी, तहसील गभाना में जिला कृषि रक्षा अधिकारी, उपजिलाधिकारी गभाना एवं सम्बन्धित पुलिस क्षेत्राधिकारी, तहसील इगलास में उप सम्भागीय कृषि प्रसार अधिकारी, इगलास, उपजिलाधिकारी इगलास एवं सम्बन्धित पुलिस क्षेत्राधिकारी, तहसील अतरौली में उप सम्भागीय कृषि प्रसार अधिकारी, अतरौली, उपजिलाधिकारी अतरौली एवं सम्बन्धित पुलिस क्षेत्राधिकारी को सचल दल में शामिल किया गया है।