अलीगढ़

जिले में रबी फसलों के लिए उर्वरक की पर्याप्त उपलब्धता, किसानों को वैज्ञानिक प्रयोग का किया गया अनुरोध

2109 मीट्रिक टन डी0ए0पी और 5956 मीट्रिक टन एन0पी0के0 उर्वरक मौजूद हैं

अलीगढ़ : जिला कृषि अधिकारी धीरेन्द्र सिंह चौधरी द्वारा जिले में रबी फसलों जैसे गेहूँ, सरसों, आलू एवं अन्य फसलों की बुआई के लिए किसानों को डी0ए0पी एवं एन0पी0के0 उर्वरक पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध होने की जानकारी दी गई है। उन्होंने बताया कि सहकारी क्षेत्र में 7118 मीट्रिक टन डी0ए0पी एवं 3008 मीट्रिक टन एन0पी0के0 उर्वरक उपलब्ध हैं, जबकि निजी क्षेत्र में 2109 मीट्रिक टन डी0ए0पी और 5956 मीट्रिक टन एन0पी0के0 उर्वरक मौजूद हैं। इससे कुल मिलाकर जनपद में 9227 मीट्रिक टन डी0ए0पी और 8964 मीट्रिक टन एन0पी0के0 उर्वरक उपलब्ध हैं।जिला कृषि अधिकारी धीरेन्द्र सिंह चौधरी ने बताया कि आई0पी0एल0 कम्पनी की एन0पी0के0 उर्वरक की रैक 16 एवं 17 अक्टूबर 2025 को लगने की संभावना है। किसानों की मांग को ध्यान में रखते हुए निरंतर सहकारी समितियों के माध्यम से उर्वरकों की आपूर्ति की जा रही है। उन्होंने किसानों से आग्रह किया कि फसलों में उर्वरक का प्रयोग वैज्ञानिक फसल संस्तुतियों के अनुसार ही करें।डी0बी0टी0 पोर्टल से मिली जानकारी के अनुसार, मोहित रनावत इ0प्रा0, हयातपुर, हिंगोटिया, लोधा, अलीगढ़ द्वारा सितंबर 2025 में कृषक संजय कुमार को 45 बैग यूरिया उर्वरक बेचने पर फर्म का उर्वरक लाइसेंस तत्काल प्रभाव से निरस्त कर दिया गया है। इसी तरह, यशपाल खाद भण्डार, बरौली, अलीगढ़ का उर्वरक नमूना अमानक पाए जाने के कारण उसका प्राधिकार पत्र भी निरस्त कर दिया गया है।कृषकों को निर्देश दिया गया है कि उर्वरक खरीदते समय अपने साथ खतौनी और आधार कार्ड अवश्य रखें और केवल विभाग द्वारा अधिकृत विक्रेता से ही उर्वरक खरीदें। सहकारी संस्थाओं और निजी फुटकर विक्रेताओं को निर्देशित किया गया है कि एक हैक्टेयर भूमि पर अधिकतम 5 बैग डी0ए0पी और 7 बैग यूरिया उर्वरक ही विक्रय करें। साथ ही उर्वरक निर्धारित मूल्य पर टैंगिंग के बिना उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें और प्रतिदिन स्टॉक बोर्ड व रेट बोर्ड प्रदर्शित करें। अधोहस्ताक्षरी निरीक्षण के दौरान नियमों का उल्लंघन पाए जाने पर उर्वरक नियंत्रण आदेश 1985 एवं आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत विधिक कार्यवाही अमल में लाई जाएगी, जिसका पूर्ण उत्तरदायित्व संबंधित विक्रेता का होगा।
——

JNS News 24

Related Articles

error: Content is protected !!