गन्ना विभाग एवं चीनी मिलों द्वारा संयुक्त रूप से गन्ना सर्वे सट्टा प्रदर्शन 2024-25 आरम्भ
सर्वे के समय अपना ऑनलाइन घोषणा पत्र अवश्य भरें गन्ना किसान
जिला गन्ना अधिकारी मनोज कुमार पाण्डेय ने सम्बन्धित गन्ना कृषक सदस्यों को सूचित किया है कि पेराई सत्र 2024-25 के लिए दि किसान सहकारी चीनी मिल समिति साथा एवं सहकारी गन्ना विकास समिति गोपी-लधौआ क्षेत्रान्तर्गत सम्बन्धित चीनी मिल कर्मचारियों एवं राजकीय गन्ना पर्यवेक्षकों द्वारा संयुक्त रूप से गन्ना सर्वे सटटा प्रदर्शन का कार्य आरम्भ कर दिया गया जो 30 अगस्त तक गन्ना ग्रामवार होता रहेगाउन्होंने समस्त कृषक भाइयों से अपील की है कि वह गन्ना सर्वे सटटा प्रर्द्नन के समय उपस्थित होकर उनके द्वारा बोये गये गन्ना क्षेत्रफल जॉच ले और ऑनलाइन घोषणा पत्र जिसका नहीं भरा है वह अपना घोषणा पत्र भी भर दें। सम्बन्धित किसान को अपना घोषणा पत्र स्वयं ऑनलाइन भरना होगा।उन्होंने स्पष्ट किया कि जो किसान ऑनलाइन घोषणा पत्र उपलब्ध नहीं करायेगें, ऐसे कृषकों का सट््टा आगामी पेराई सत्र 2024-25 में विभाग द्वारा कभी भी बन्द किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि गन्ना पर्यवेक्षक या सर्किल इन्चार्ज ऐसे कृषकों को ऑनलाइन घोषणा पत्र भरे जाने के लिए प्रेरित करेगें जिनके द्वारा सट््टा प्रदर्शन तिथि तक आनलाइन घोषणा पत्र नहीं भरा गया है उन्होंने यह भी बताया है कि जो गन्ना कृषक समिति के सदस्य नहीं बने हैं वह नियमानुसार प्रपत्र व फीस उपलब्ध कराते हुए समिति का सदस्य बनना सुनिश्चित करें। जो गन्ना कृषक समिति के सदस्य नहीं बनेंगे उनके नाम से मिल को गन्ना आपूर्ति नहीं हो सकेगा। उन्होंने बताया कि समिति सदस्य बनने की अन्तिम तिथि 30 सितम्बर 2024 है। गन्ना सर्वे सट्टा प्रदर्शन का निरीक्षण एवं पर्यवेक्षण जिला गन्ना अधिकारी, ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक, गन्ना विकास निरीक्षक, सचिव गन्ना समिति, चीनी मिल समिति एवं चीनी मिल के अधिकारियो द्वारा किया जाएगा।