पुलिस अधीक्षक हाथरस श्री चिरंजीव नाथ सिन्हा द्वारा द्वारा शारदीय_नवरात्रि व दशहरा त्यौहार के दृष्टिगत जनपद में शान्ति, सुरक्षा व कानून व्यवस्था को सुदृढ बनाये रखने
मुख्य बाजारों/स्थानों में पर्याप्त पुलिस बल के साथ संदिग्ध/व्यक्ति व वाहन की चेकिंग करते हुए पैदल गस्त कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया
पुलिस अधीक्षक हाथरस श्री चिरंजीव नाथ सिन्हा द्वारा द्वारा शारदीय_नवरात्रि व दशहरा त्यौहार के दृष्टिगत जनपद में शान्ति, सुरक्षा व कानून व्यवस्था को सुदृढ बनाये रखने हेतु थाना कोतवाली नगर क्षेत्रान्तर्गत मिश्रित आबादी क्षेत्र, मुख्य बाजारों/स्थानों में पर्याप्त पुलिस बल के साथ संदिग्ध/व्यक्ति व वाहन की चेकिंग करते हुए पैदल गस्त कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया ।

*इस दौरान क्षेत्राधिकारी नगर श्री योगेंद्र कृष्ण नारायण, प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली नगर व थानाध्यक्ष महिला थाना मय फोर्स के मौजूद रहे । पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा मुख्य बाजारों/स्थानों में पैदल भ्रमण कर आमजन को सुरक्षा का एहसास दिलाया गया । इस दौरान पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा बौहरे वाली देवी मन्दिर पर विधि विधान से पूजा अर्चना कर मंदिर की सुरक्षा व्यवस्थाओं की जानकारी की। साथ ही पैदल गश्त के दौरान बाजारो में व्यापारियो/सम्भ्रान्त व्यक्तियों से वार्ता कर आगामी त्यौहारो को परपंरागत रुप शान्तिपूर्ण तरीके से त्यौहार मनाने की अपील करते हुये आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये तथा सभी से अफवाहों पर ध्यान न देने व आपसी भाइचारे के साथ मिल-जुलकर शांतिपूर्णढंग से त्यौहार को मनाने का आह्वान किया गया
हाथरस से मनोज शर्मा की रिपोर्ट



