पुलिस अधीक्षक ने पुलिस लाइन में परेड का निरीक्षण कर ली सलामी, परेड का टर्नआउट चेक कर रिक्रूट आरक्षियों को दिए निर्देश
हाथरस। पुलिस अधीक्षक चिरंजीव नाथ सिन्हा द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन में प्रातः शुक्रवार परेड का निरीक्षण कर सलामी ली गई

हाथरस। पुलिस अधीक्षक चिरंजीव नाथ सिन्हा द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन में प्रातः शुक्रवार परेड का निरीक्षण कर सलामी ली गई । तत्पश्चात परेड में सम्मिलित पुलिस कर्मियों को शारीरिक रुप से फिट रहने हेतु दौड़ लगवाई गई व परेड के दौरान अनुशासन व एकरुपता के लिए टोलीवार ड्रिल कराई गई।
पुलिस अधीक्षक के आगमन पर परेड द्वारा उनको सलामी दी गई । तत्पश्चात द्वारा परेड का निरीक्षण किया गया । निरीक्षण के दौरान परेड में उपस्थित पुलिसकर्मियों की वर्दी को देखा गया तथा साफ-स्वच्छ वर्दी धारण करने हेतु सभी को निर्देशित किया गया, तत्पश्चात परेड करायी गयी । तत्पश्चात रिक्रूट आरक्षियों/महिला आरक्षियों से संवाद कर उन्हें प्रशिक्षण के विभिन्न पहलुओं, पुलिस बल में अनुशासन की भूमिका, कर्तव्यों की गंभीरता और जनसेवा की भावना पर प्रकाश डाला । उन्होंने प्रशिक्षुओं का उत्साहवर्धन करते हुए प्रशिक्षण के हर क्षण को सीखने का अवसर मानने की सलाह दी। पुलिस अधीक्षक ने अपने संबोधन में रिक्रूट आरक्षियों को संबोधित करते हुए कहा कि वे प्रशिक्षण के दौरान पूर्ण मनोयोग, अनुशासन एवं निष्ठा के साथ समर्पित रहें। प्रशिक्षण केवल शारीरिक दक्षता तक सीमित नहीं है, बल्कि यह मानसिक दृढ़ता, नैतिक मूल्यों एवं जनसेवा की भावना का भी निर्माण करता है। यह भी बताया कि एक सशक्त, अनुशासित एवं जनोन्मुख पुलिस बल ही समाज में कानून व्यवस्था बनाए रखने में प्रभावी भूमिका निभा सकता है। परेड में उपस्थित ड्रोन कैमरा का निरीक्षण कर सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये । बैरक, मेस आदि का गहन निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान मौजूद मेस मैनेजर से प्रशिक्षुओं को उपलब्ध कराई जा रही डाइट की गुणवत्ता की जानकारी करते हुए रिक्रूट आरक्षियों को सभी आवश्यक मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराए जाने हेतु सम्बंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। तत्पश्चात पुलिस अधीक्षक द्वारा कैंटिन, बैरक , नवनिर्मित पुलिस बैरक तथा रिक्रूट आरक्षियों के प्रशिक्षण के दृष्टिगत रिजर्व पुलिस लाइन का निरीक्षण कर परिसर की समग्र व्यवस्था, बैरक व जेटीसी सेंटर आदि का जायजा लिया गया । इस दौरान क्षेत्राधिकारी कार्यालय राम प्रवेश राय, क्षेत्राधिकारी नगर योगेन्द्र कृष्ण नारायण, प्रतिसार निरीक्षक राजकुमार सिंह एवं समस्त कार्यालयों/पुलिस लाईन से आये हुए अधिकारीगण/कर्मचारीगण व रिक्रूट आरक्षीगण मौजूद रहे ।