पुलिस अधीक्षक ने परेड का निरीक्षण कर ली सलामी, परेड का टर्नआउट चेक कर रिक्रूट आरक्षियों को दिए दिशा निर्देश
हाथरस। पुलिस अधीक्षक चिरंजीव नाथ सिन्हा द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन में प्रातः शुक्रवार परेड का निरीक्षण कर सलामी ली गई

हाथरस। पुलिस अधीक्षक चिरंजीव नाथ सिन्हा द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन में प्रातः शुक्रवार परेड का निरीक्षण कर सलामी ली गई । तत्पश्चात परेड में सम्मिलित पुलिस कर्मियों को शारीरिक रुप से फिट रहने हेतु दौड़ लगवाई गई व परेड के दौरान अनुशासन व एकरुपता के लिए टोलीवार ड्रिल कराई गई। पुलिस अधीक्षक के आगमन पर परेड द्वारा उनको सलामी दी गई । तत्पश्चात द्वारा परेड का निरीक्षण किया गया । निरीक्षण के दौरान परेड में उपस्थित पुलिसकर्मियों की वर्दी को देखा गया तथा साफ-स्वच्छ वर्दी धारण करने हेतु सभी को निर्देशित किया गया, तत्पश्चात परेड करायी गयी । तत्पश्चात रिक्रूट आरक्षियों से संवाद करते हुए कहा कि प्रशिक्षण काल उनके भविष्य की नींव है । इस दौरान प्राप्त होने वाला शारीरिक और मानसिक प्रशिक्षण उनके संपूर्ण पुलिस सेवा में मार्गदर्शक बनेगा तथा रिक्रूट्स को मेहनत और लगन के साथ प्रशिक्षण में सहभागिता करने, दक्षता हासिल करने तथा व्यवहार में शालीनता बनाए रखने की सलाह दी । प्रशिक्षण के दौरान समय की पाबंदी, अनुशासन और शरीर की फिटनेस पर पूरा ध्यान दें । महोदय द्वारा परेड में उपस्थित डॉग स्क्वायड, ड्रोन कैमरा आदि का निरीक्षण कर सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये । पुलिस अधीक्षक द्वारा क्वार्टर गार्द का निरीक्षण किया गया । क्वार्टर गार्द निरीक्षण के दौरान सर्वप्रथम क्वार्टर गार्द पर तैनात गार्द द्वारा सलामी दी गई । महोदय द्वारा क्वार्टर गार्द, स्टोर रूम की उचित साफ-सफाई रखने हेतु प्रतिसार निरीक्षक को निर्देशित किया गया । इस दौरान क्षेत्राधिकारी अमित पाठक, प्रतिसार निरीक्षक राजकुमार सिंह एवं समस्त कार्यालयों/पुलिस लाईन से आये हुए अधिकारीगण/कर्मचारीगण व रिक्रूट आरक्षीगण मौजूद रहे ।