पुलिस अधीक्षक ने पुलिस पेंशनर्स के साथ गोष्ठी का आयोजन कर किया जागरूक
हाथरस। पुलिस अधीक्षक चिरंजीव नाथ सिन्हा द्वारा पुलिस लाइन स्थित डीटीयू कक्ष में पुलिस पेंशनर्स के साथ गोष्ठी का आयोजन

हाथरस। पुलिस अधीक्षक चिरंजीव नाथ सिन्हा द्वारा पुलिस लाइन स्थित डीटीयू कक्ष में पुलिस पेंशनर्स के साथ गोष्ठी का आयोजन किया गया । इन दौरान अपर पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार व अन्य पुलिस अधिकारी मौजूद रहे ।
गोष्ठी के दौरान पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस पेंशनर्स के लिये समय समय पर कार्यशालाएं और सेमिनार आयोजित कर उन्हें कानून, स्वास्थ्य और अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर जानकारी देने हेतु बताया गया तथा पुलिस पेंशनर्स को अपने अनुभव साझा कर नए पुलिसकर्मियों को वास्तविक जीवन व पुलिसिंग के बारे में मूल्यवान ज्ञान प्रदान कर वर्तमान पुलिसिंग में अपना योगदान देने हेतु बताया गया । इसी क्रम मे उनके द्वारा पुलिस पेंशनर्स की समस्याओं को सुना गया एवं उनके निस्तारण हेतु सम्बन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये । सभी पुलिस पेंशनर्स को ऑनलाइन धोखाधडी करने वाले फेक कॉल, एसएमएस, अनजान लिंक पर क्लिक न करने , डिजिटल अरेस्ट जैसे विभिन्न साइबर फ्रॉड से बचाव के बारे में जानकारी दी गयी व अपना निजी दस्तावेज या जानकारी जैसे-आधार कार्ड नं0, पैन कार्ड , ओटीपी, CVV आदि किसी के भी साथ साझा न करने के बारे में जागरुक किया गया । सभी पुलिस पेंशनर्स को कहा कि भले ही आप लोग सेवानिवृत्त हो गये हैं किंतु आप सब हमेशा पुलिस परिवार का अभिन्न अंग रहेंगे ।