वृंदावन में बांके बिहारी कॉरिडोर के निर्माण को लेकर समर्थन बढ़ता जा रहा
शुक्रवार दोपहर 1:00 बजे चार प्रमुख संगठनों ने जिलाधिकारी को समर्थन पत्र सौंपा

संगठनों ने कहा कि वृंदावन में 500 वर्षों से भक्ति की परंपरा रही शुक्रवार दोपहर 1:00 बजे चार प्रमुख संगठनों ने जिलाधिकारी को समर्थन पत्र सौंपा। इन संगठनों में मंडल विकास एवं संरक्षण महासभा, अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत ब्रज प्रांत, राजा महेंद्र प्रताप विश्व मंच नई दिल्ली और उपभोक्ता सूचना केंद्र मथुरा शामिल हैं। श्री भट्टाचार्य जी नारद टिले से वृंदावन आकर बंसी वट पर जप करते थे। स्वामी हरिदास जी जैसे संतों ने वृंदावन में कुटी बनाकर निवास किया। समय के साथ यहां बड़े-बड़े मंदिर बने।वर्तमान में बांके बिहारी मंदिर में लाखों श्रद्धालु दर्शन के लिए आते हैं। भीड़ के कारण उन्हें दर्शन में कठिनाई होती है। सरकार द्वारा कॉरिडोर निर्माण के फैसले का चारों संस्थाओं ने स्वागत किया है।इस अवसर पर स्वामी रमाकांत वत्स, राजेंद्र शर्मा (एडवोकेट सुप्रीम कोर्ट), कुमार देवराज सिंह, कुमार युवराज सिंह, पंकज जोशी, चतुर्वेदी देवेंद्र उपाध्याय और यश मलिक अरोड़ा सहित अन्य लोग मौजूद रहे। सभी ने सरकार की पहल की सराहना की और कॉरिडोर के जल्द निर्माण की मांग की।