श्री दिगम्बर जैन महासमिति द्वारा तीर्थंकर महावीर विश्वविद्यालय के कुलाधिपति सुरेश जैन को जैन रत्न की उपाधि से किया अलंकृत
श्री दिगम्बर जैन महिला महासमिति का प्रथम प्रांतीय सभा का आयोजन
श्री दिगम्बर जैन महासमिति द्वारा तीर्थंकर महावीर विश्वविद्यालय के कुलाधिपति सुरेश जैन को जैन रत्न की उपाधि से किया अलंकृत
सोमवार को टिमिट सभागार मुरादाबाद में श्री दिगम्बर जैन महिला महासमिति का प्रथम प्रांतीय सभा का आयोजन किया गया। जिसमें श्री दिगम्बर जैन महासमिति एवं महिला प्रकोष्ठ उत्तर प्रदेश द्वारा तीर्थंकर महावीर विश्वविद्यालय के कुलाधिपति सुरेश जैन को जैन रत्न की
उपाधि से अलंकृत किया गया। संस्था के प्रांतीय महामंत्री राजीव जैन ने बताया कि सुरेश जैन जी द्वारा,शिक्षा सामाजिक,धार्मिक स्तर पर विशेष आयाम स्थापित किए गए है मेडिकल कॉलेज मे रोगियों की निस्वार्थ सेवा,कर्मशीलता,दानवीरता उनके धर्मपरायरण व्यकित्व को परिलक्षित करती है ,उनकी कर्मठता एवं वचनवद्भता ने स्वच्छ नीयत और नीति का पालन करते हुए देश विदेश मे उत्तर प्रदेश का नाम रोशन किया है। ऐसे महान व्यक्तित्व को श्री दिगम्बर जैन महासमिति जैन रत्न की उपाधि से अलंकृत कर गौरवांवित होती है।इस मौके पर मुख्य रूप से संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ मणिन्द्र जैन दिल्ली , उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष अनिल जैन मुरादाबाद , महामंत्री राजीव जैन ,संयोजक मुनेश जैन ,मीडिया प्रभारी मयंक जैन ,प्रचार मंत्री दीपक जैन ,नीरज जैन ,सौरभ जैन अलीगढ़,महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्ष शिखा जैन एवं अन्य शहरों के लोग उपस्थित रहे।