हार्दिक पंड्या की कप्तानी में नहीं खेलना, रोहित शर्मा के लिए सूर्यकुमार और बुमराह ने खोला मोर्चा
मुंबई इंडियंस खेमे के बीच दरार की अफवाह और खबरें लगातार सामने आ रही
सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि रोहित शर्मा के सपोर्ट में सूर्यकुमार यादव और जसप्रीत बुमराह ने मुंबई इंडियंस को पत्र लिखा है। उन्होंने हार्दिक पंड्या की कप्तानी में नहीं खेलने को कहा है। ब्रेकिंग, जसप्रीत बुमराह और सूर्यकुमार यादव सहित मुंबई इंडियंस के खिलाड़ी मैनेजमेंट को ईमेल और पत्र भेज रहे हैं कि वे हार्दिक पंड्या के नेतृत्व में नहीं खेलना चाहते हैं। रोहित शर्मा ही उनके कप्तान रहेंगे, रोहित मुंबई इंडियंस से बड़े हैं… ऐसा हम नहीं कह रहे। यह एक पोस्ट है, जो ट्विटर पर वायरल हो रही है। मौजूदा हालात को देखते हुए फैंस को यह एक नजर में पूरा सच लगेगा, क्योंकि रोहित शर्मा को कप्तानी से हटाए जाने के बाद सूर्यकुमार यादव ने टूटे दिल की इमोजी एक्स पर शेयर की थी, जबकि उससे कुछ दिन पहले जसप्रीत बुमराह ने भी कुछ ऐसा ही लिखा था।
आईपीएल 2024 के लिए हुए ऑक्शन से कुछ दिन पहले ही मुंबई इंडियंस ने रोहित शर्मा की जगह हार्दिक पंड्या को फ्रेंचाइजी का नया कप्तान बनाया। इसके बाद से मुंबई इंडियंस खेमे के बीच दरार की अफवाह और खबरें लगातार सामने आ रही हैं। सोशल मीडिया पर एमआई और रोहित शर्मा के प्रशंसकों की नाराजगी के बाद सोशल मीडिया पर अफवाह फैल गईं कि वरिष्ठ खिलाड़ी सूर्यकुमार यादव और जसप्रीत बुमराह ने एमआई प्रबंधन और मालिकों को ईमेल और पत्र भेजे हैं जो वे हार्दिक पंड्या की कप्तानी में नहीं खेलना चाहते हैं।मुंबई इंडियंस में वापस आने के केवल 20 दिन बाद हार्दिक पंड्या को फ्रेंचाइजी के नए कप्तान के रूप में घोषित किया गया। उन्होंने 36 वर्षीय रोहित से बागडोर ली, जिन्होंने एमआई को 5 आईपीएल खिताब दिलाए। पिछले दो सीजन में हालांकि हार्दिक पंड्या की कप्तानी में गुजरात टाइटंस एक बार विनर रही तो एक बार रनरअप रही। यही वजह है कि एक्स के यूजर @ImHydro45 की एक पोस्ट में दावा किया गया कि मुंबई के खिलाड़ी रोहित शर्मा के सपोर्ट में हार्दिक पंड्या की कप्तानी में नहीं खेलना चाहते हैं।हालांकि, नवभारत टाइम्स ऑनलाइन ने जब इस खबर की सच्चाई जानने की कोशिश की तो यह पूरी तरह से फेक न्यूज निकली। फ्रेंचाइजी और न ही किसी खिलाड़ी की ओर से कोई इस तरह की खबर आई। इस तरह की खबरों पर विश्वास न करें। अब जब ऑक्शन हो चुका है तो अगले सीजन की तैयारी में खिलाड़ी फ्रेंचाइजी लग चुकी हैं