यूपी के कासगंज जनपद में एक निजी अखबार के स्थानीय पत्रकार की शादी के कार्यक्रम में डीजे पर नाचते समय सिर में गोली लगने से संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई
पुलिस ने घटना स्थल पर जांच करने के बाद मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है

यूपी के कासगंज जनपद में एक निजी अखबार के स्थानीय पत्रकार की शादी के कार्यक्रम में डीजे पर नाचते समय सिर में गोली लगने से संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। वहीं, इस घटना की सूचना पुलिस को दी गई, जहां सूचना मिलने के बाद पुलिस और फोरेंसिक की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने घटना स्थल पर जांच करने के बाद मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
मृतक पत्रकार का नाम राहुल माथुर था। मृतक कासगंज में एक निजी अखबार में स्थानीय पत्रकार थे। मृतक कासगंज कोतवाली क्षेत्र के कासगंज अमापुर रोड पर स्थित रजत गार्डन में चल रहे शादी समारोह में गए हुए थे। राहुल शादी के कार्यक्रम में डीजे पर डांस कर रहा था। तभी अचानक राहुल के सिर में गोली लगने से उसकी मौत हो गई।इस हादसे से शादी कार्यक्रम में हड़कंप मच गया। वहीं, इस घटना की सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर घटना की सूचना मिलने पर पुलिस और फोरेंसिक की टीम ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस और फोरेंसिक की टीम मामले की जांच कर साक्ष्य एकत्रित करने में लगी है। वहीं, पुलिस गोली किसने और क्यों चलाई, इस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है। डीजे संचालक दीपू ठाकुर ने तमंचा निकाल कर फायर कर दिया। पहला फायर आसमानी किया। दूसरा फायर सीधा पत्रकार राहुल माथुर के मार दिया। तमंचे से निकली गोली राहुल के माथे को चीरती हुई बाहर निकल गई। गोली लगते ही राहुल खून से लथपथ अवस्था में डीजे पर गिर गया और मौत हो गई। उधर राहुल की मौत की खबर सुनते ही शादी समारोह में भगदड़ मच गई। डीजे खाली हो गया। शादी की खुशियां मातम में बदल गई।लोग बिना खाना खाए ही बारात स्थल से भाग गए। इसी बीच कुछ लोगों ने हिम्मत जुटा कर गोली मारने वाले देवराज ठाकुर उर्फ दीपू ठाकुर को मय तमंचा कारतूस के साथ दबोच लिया। उसकी जमकर पिटाई की और बाद में पुलिस के सुपुर्द कर दिया। इस घटनाक्रम के बाद जल्दी-जल्दी शादी की रस्म अदा की गई। दुल्हन को रात में ही विदा कर दिया गया।