अलीगढ़

मिशन शक्ति फेज 5.0 के तहत दोरऊ एवं निजामतपुर बोरना में स्वाबलंबन कैंप आयोजित

महिला कल्याण विभाग ने महिलाओं को योजनाओं की दी विस्तृत जानकारी

अलीगढ़ : मिशन शक्ति फेज 5.0 के अंतर्गत स्वाबलंबन कैंप का आयोजन मंगलवार को ब्लॉक चंडौस की ग्राम पंचायत दोरऊ एवं ब्लॉक धनीपुर की ग्राम पंचायत निजामतपुर बोरेना में महिला कल्याण विभाग द्वारा किया गया। कैंप का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं एवं बालिकाओं को सरकारी योजनाओं की जानकारी देकर उन्हें आत्मनिर्भर बनाना है।कैंप में महिला कल्याण विभाग की विभिन्न महत्वपूर्ण योजनाओं कन्या सुमंगला योजना, बाल सेवा योजना, निराश्रित महिला पेंशन योजना, स्पॉन्सरशिप योजना, वन स्टॉप सेंटर सेवाएं एवं हेल्पलाइन नंबर के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई। विभागीय टीम ने प्रत्येक योजना की पात्रता, लाभ, आवश्यक दस्तावेज़ और आवेदन प्रक्रिया को सरल भाषा में समझाया, जिससे ग्रामीण महिलाओं में योजनाओं को लेकर जागरूकता बढ़ी।कार्यक्रम में हब फॉर एम्पावरमेंट ऑफ वूमेन से सुश्री वंदना शर्मा ने महिलाओं से संवाद स्थापित करते हुए उन्हें सामाजिक, आर्थिक और कानूनी रूप से सशक्त बनने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ तभी अधिकतम हो सकता है जब महिलाएं स्वयं जागरूक होकर आगे आएँ। कैंप में उपस्थित महिलाओं ने योजनाओं को लेकर अपनी जिज्ञासाएँ पूछीं, जिनका विभागीय अधिकारियों ने समाधान भी किया। कार्यक्रम का समापन महिलाओं को महिला हेल्पलाइन 1090, 181, बाल संरक्षण 1098 सहित विभिन्न उपयोगी सेवाओं की जानकारी देकर किया गया।

JNS News 24

Related Articles

error: Content is protected !!