जिले भर में स्वामी विवेकानंद जी की जयंती ”राष्ट्रीय युवा दिवस” के रूप में मनाई गई
कलक्ट्रेट में जिलाधिकारी समेत अन्य प्रशासनिक अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने स्वामी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया नमन
अलीगढ़ 12 जनवरी 2024 (सू0वि0) महान सनातन धर्म व समावेशी हिन्दू संस्कृति की आभा को आधुनिक विश्व में फैलाने वाले महान संत, युवाओं के प्रेरणास्रोत स्वामी विवेकानंद जी की जयंती को जिले भर में ”राष्ट्रीय युवा दिवस” के रूप में मनाया गया। इस अवसर पर प्रातःकाल कलैक्ट्रेट में जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह समेत अन्य प्रशासनिक व विभागीय अधिकारियों-कर्मचारियों ने स्वामी जी की आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण कर नमन किया।
जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह ने माल्यार्पण के उपरान्त सभी को राष्ट्रीय युवा दिवस की बधाई देते हुए कहा कि केन्द्र एवं प्रदेश सरकार युवाओं में शिक्षा एवं उद्यमिता को बढ़ावा देने के लिए पूर्ण प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रही है। देश का भविष्य युवाओं पर निर्भर करता है। आइये हम सभी महान विचारक एवं युग प्रवर्तक स्वामी विवेकानन्द के विचारों एवं आदर्शों से प्रेरणा प्राप्त कर राष्ट्र निर्माण में योगदान दें। इसके उपरान्त कलैक्ट्रेट में लखनऊ में आयोजित मा0 मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी के कार्यक्रम का सजीव प्रसारण भी किया गया।इस अवसर पर एडीएम अमित कुमार भट्ट, पंकज कुमार, मीनू राणा, सिटी मजिस्ट्रेट रमाशंकर समेत विभागीय अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।