नगरीय क्षेत्र के साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में भी स्वीप अभियान ने पकड़ी रफ्तार
महाविद्यालयों से लेकर हाईस्कूल विद्यालयों में भी मतदाताओं को किया जा रहा है जागरूक
अलीगढ़ भारत निर्वाचन आयोग की मंशा के अनुरूप जिला निर्वाचन अधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह के कुशल मार्गदर्शन में जिले के विभिन्न स्कूल, कॉलेजों, संस्थाओं व कार्यालयों में नियमित रूप से विभिन्न आयोजनों व कार्यक्रमों के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा है। जिला प्रशासन का प्रयास है कि जिले में त्रुटिविहीन मतदाता सूची तैयार होने के साथ ही प्रत्येक पात्र व्यक्ति का नाम मतदाता सूची में शामिल हो। इसके साथ ही प्रत्येक मतदाता को मताधिकार के प्रति जागरूक भी किया जा रहा है। स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा नुक्कड़ नाटक, रैली एवं विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताएं आयोजित कर मतदाताओं को मताधिकार के महत्व को समझाया जा रहा है।
मतदाता जागरूकता अभियान के तहत स्वीप कोऑर्डिनेटर एवं धर्म समाज महाविद्यालय की प्रोफेसर अनीता पांडे के निर्देशन में डीएस कॉलेज मंे छात्र-छात्राओं द्वारा ”मतदान है हमारा संवैधानिक अधिकार” एवं ”पहले मतदान फिर मतदान” की थीम पर लघु नाटिकाएं एवं पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन कर मतदाताओं को जागरूक किया गया। छात्र-छात्राओं द्वारा बताया कि 1 जनवरी 2024 को जो मतदाता अपनी आयु पूरी कर रहे हैं वह अपना नाम मतदाता सूची में अनिवार्य रूप से जुडवा लें। मतदान देश के प्रत्येक नागरिक के लिए आवश्यक है। मतदान के माध्यम से हम अपने देश के विकास को आगे ले जा सकते हैं। सशक्त भारत निर्माण के लिए हम सभी को वोट अवश्य डालना चाहिए। लघु नाटिकाओं का मंचन करने वाले स्वयंसेवकों एवं सेविकाओं में आदित्य, शुभम, जीतू, ललित, गोपाल, सचिन, दीपक, अमित कुशवाहा, अजय कुशवाहा, हिमांशी, सुहानी, तनु चौधरी, संचिता राघव ने प्रतिभाग किया। इसके साथ ही राजकीय हाईस्कूल कठेरा, ब्लॉक अकराबाद एवं महात्मा गॉधी गुरूदत्त स्मारक इंटर कॉलेज विजयगढ़ के छात्र-छात्राआंे द्वारा मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किये गये।