ताजमहल को मंगलवार को बम से उड़ाने की धमकी मिली है. यह धमकी भरा मेल टूरिज्म विभाग के पास भेजा गया है. यह धमकी मिलने के बाद ताजमहल के आसपास सुरक्षा बढ़ा दी गई है. वहीं दूसरी ओर ताजमहल के अंदर जांच जारी है और मेल करने वाले की जांच पड़ताल में भी ताज सुरक्षा पुलिस लगी हुई है.ताज सुरक्षा सैयद अरीब अहमद ने बताया, “पर्यटन विभाग को ईमेल मिला है. उसके आधार पर ताजगंज थाने में मामला दर्ज किया जा रहा है. आगे की जांच की जा रही है.” दरअसल, आगरा में उत्तर प्रदेश (यूपी) पर्यटन के क्षेत्रीय कार्यालय को मंगलवार को एक ई-मेल भेजकर ताजमहल को बम से उड़ाने की धमकी दी गई. सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी-ताज सुरक्षा) सैयद अरीब अहमद ने बताया, ‘ताजमहल को बम से उड़ाने की धमकी वाला ई-मेल यूपी पर्यटन को प्राप्त हुआ है.सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी-ताज सुरक्षा) सैयद अरीब अहमद ने कहा, ‘ईमेल के हिसाब से हमें कुछ नहीं मिला. बम निरोधक दस्ता, खोजी कुत्ते और अन्य टीम सुरक्षा जांच के लिए ताजमहल पहुंच गई हैं.’ वहीं यूपी पर्यटन की उप निदेशक दीप्ति वत्स ने कहा, “हमें मंगलवार को बम की धमकी वाला एक ई-मेल मिला जिसके बाद हमने वह ई-मेल आगरा पुलिस और एएसआई को भेज दिया.”वहीं आगरा पुलिस और ताज सुरक्षा पुलिस ईमेल की जांच कर रही है और पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि आखिर धमकी भरे ईमेल को किसने और कहां से भेजा है. ताजमहल में रोजाना बड़ी संख्या में देसी और विदेशी पर्यटक ताज दीदार को पहुंचते हैं और संगेमरमरी हुस्न की इमारत ताजमहल का दीदार कर अपनी हसरत को पूरा करते हैं. बता दें कि ताजमहल पर पहले ही सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम है लेकिन धमकी भरे मेल के बाद ताजमहल की सुरक्षा बढ़ाई गई है.
Related Articles
Check Also
Close