अलीगढ़

आयुष्मान कार्ड योजना को प्राथमिकता पर लेते हुए जनपदों में अधिकाधिक कार्ड बनवाएं – मण्डलायुक्त

प्रतिबंधित पॉलीथिन के विरुद्ध अभियान न चलाने एवं आंकड़ों में शून्य प्रदर्शित करने पर नगर आयुक्त का स्पष्टीकरण प्राप्त करने के निर्देश

अपशिष्ट प्रबंधन पर जीरो आंकड़े देने पर सीडीओ एटा का स्पष्टीकरण देने के निर्देश

जिलों में उद्योग बंधु की प्रतिमाह बैठक आयोजित कर समस्याओं शिकायतों का निराकरण कराया जाए 

विभागीय अधिकारी कर्मचारी रात्रि में भी शिकायतें सुन तत्काल निराकरण सुनिश्चित कराएं 

जिलाधिकारी पम्प स्थापना की शिथिल प्रगति पर शासन में पत्र लिख किसानों का लक्ष्य के सापेक्ष कराएं लाभान्वित

 फसल बीमा योजना में गंभीर होकर किसानों की ़िस्त समय से जमा करायें

मण्डलायुक्त ने जलवायु के अनुरूप ही पौधों की प्रजाति का चयन करने के दिये निर्देश

ओडीएफ प्लस मॉडल ग्राम बनाए जाने में अलीगढ़ द्वारा बेहतर कार्य सराहनीय

अलीगढ़ – मंडलायुक्त नवदीप रिणवा की अध्यक्षता में कमिश्नरी सभागार में मंडलीय विकास कार्यों की बैठक आयोजित की गई। मंडलायुक्त ने कहा कि सभी अधिकारी बैठक में तैयारी के साथ उपस्थित हों। बैठक में आने से पूर्व प्रस्तुत किए गए आंकड़ों को एक बार अवश्य देख लें। उन्होंने कहा कि बैठक में तैयारी के साथ न आने एवं गलत आंकड़े प्रस्तुत करने पर कई बार सदन में विषम परिस्थिति का सामना करना पड़ता जाता है। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि लाभार्थीपरक योजनाओं का लाभ प्रत्येक पात्र को मिलना चाहिए।

       स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा में पाया गया कि सीएमओ कासगंज जन स्वास्थ्य के प्रति संवेदनशील नहीं हैं। मण्डलायुक्त ने उनको नियमित टीकाकरण पर विशेष ध्यान देनेपोर्टल पर स्वच्छता एप लोडिंग करने के निर्देश देते हुये कहा कि हालिया घटित घटना की वह भर्त्सना करते हैंयदि स्वास्थ्य विभाग सक्रिय रहता तो इस प्रकार की घटना न घटती। उन्होंने सीएमओ कासगंज को इस प्रकार की घटना की पुनरावृत्ति न होने के लिए सचेत रहने की चेतावनी दी। उन्होंने कासगंज में सबसे कम गोल्डन कार्ड बनाए जाने पर जाने पर भी नाराजगी प्रकट की। मंडलायुक्त ने सभी जिलाधिकारियों को आयुष्मान कार्ड योजना को प्राथमिकता पर लेते हुए अधिकाधिक कार्ड बनाए जाने के निर्देश दिए। पंडित दीनदयाल उपाध्याय कैशलेस योजना के तहत सभी अधिकारियोंकर्मचारियों एवं पेंशनर्स के कार्ड बनाए जाने के निर्देश दिए गए। एडी हेल्थ ने बताया कि मंडल में 862 हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर क्रियाशील रहकर जन सामान्य को स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध करा रहे हैं।

       उपनिदेशक पंचायतीराज द्वारा बताया गया कि 2308 सामुदायिक शौचालय बनाए गए हैं। हाथरस में एक निर्माणाधीन है। हाथरस में कायाकल्प योजना में बेहतर कार्य किए जाने पर पंचायत विभाग की प्रशंसा की गई। ऑपरेशन कायाकल्प में 17 पंचायत भवन, 250 प्राथमिक विद्यालय, 99 आंगनबाड़ी एवं एएनएम सेंटर, 80 शौचालयों का कायाकल्प किया गया। 734 रिबोर एवं 2866 हैंडपंप मरम्मत किये गए। मंडलायुक्त ने अभियान चलाकर रिबोर कराने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि 983 के सापेक्ष 956 पंचायत भवन का निर्माण हो गया है। अधीक्षण अभियंता जल निगम ने बताया कि अमृत योजना की समीक्षा में 21 योजनाओं में 18 पूर्ण हो गईं हैंशेष 3 अगस्त तक पूर्ण हो जाएगी। सीवर की 2 योजनाओं पर कार्य प्रगति पर है।

          मण्डलायुक्त ने प्रतिबंधित पॉलीथिन के विरुद्ध अभियान न चलाये जाने एवं आंकड़ों में शून्य प्रदर्शित होने पर नगर निगम अलीगढ़ के प्रति नाराजगी प्रकट करते हुए नगर आयुक्त का स्पष्टीकरण प्राप्त करने के निर्देश दिये। अपशिष्ट प्रबंधन पर जीरो आँकड़े देने पर सीडीओ एटा को फटकार लगाते हुए स्पष्टीकरण देने के निर्देश दिए। प्रधानमंत्री आवास योजना में वर्ष 2021-22 के अपूर्ण आवासों को शीघ्र अति शीघ्र पूर्ण कराने के निर्देश दिए गए। राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन मंडल में 28363 समूहों का गठन किया गया। मनरेगा में मानव दिवस सृजन में हाथरस पिछड़ता दिखा। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना में अलीगढ़ में 85 प्रतिशतएटा में 100 फीसद लक्ष्य प्राप्त किया है। एस ई ग्रामीण अभियंत्रण सेवा ने बताया कि अलीगढ़ कासगंज में समस्याओं को दूर कर 30 जून तक प्रगति लाई जाएगी। मुख्यमंत्री आवास योजना में कासगंज को विशेष पैरवी करने के निर्देश दिए। ग्रामीण पाइप पेयजल योजना में कार्य देरी से आरम्भ होने से अलीगढ़ एवं हाथरस स्टेट औसत से पीछे हैं। गृह संयोजन की प्रगति 41.22 प्रतिशत पाए जाने पर बढ़ाने के निर्देश दिए गए।

       सामुहिक विवाह योजना में 1000 का लक्ष्य मिला हैमण्डलायुक्त ने विवाह की तिथियां निर्धारित करने के निर्देश दिए। पेंशन योजना में जून मासांत तक शत-प्रतिशत आधार सीडिंग एवं सत्यापन करायें। छात्रवृत्ति योजना में विद्यालयों महाविद्यालयों के स्तर का कार्य समय से पूरा कराया जाए। कन्या सुमंगला योजना की प्रगति पर मण्डलायुक्त ने असंतोष जताते हुए बेहतर कार्य करने के निर्देश दिए। संभव कार्यक्रम के तहत बच्चों को 6 प्रकार की दवाएं देकर उन्हें कुपोषण से बाहर लाना है। दुग्ध समितियों के गठन कर सदस्यों को लाभ दिलाया जाए। कौशल विकास मिशन में 10036 के लक्ष्य के सापेक्ष पंजीकरण कार्य प्रगति पर है। ई-डिस्ट्रिक्ट पोर्टल के माध्यम से सेवाओं की स्थिति में 855 आवेदन समय सीमा के पश्चात लंबित पाए जाने पर डीएम हाथरस को प्रगति लाने के निर्देश दिए। जिलों में उद्योग बंधु की प्रतिमाह बैठक आयोजित कर समस्याओं शिकायतों का निराकरण कराया जाए। डीएलसी को श्रम योगी मानधन योजना का लक्ष्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। सहायक निबन्धक सहकारिता द्वारा दीर्घकालीन एवं अल्पकालिक वसूली के बारे में विस्तार से बताया गया। डीएम एटा को मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए गए। आईजीआरएस पर प्राप्त शिकायतों समस्याओं के निस्तारण की गुणवत्ता को स्वंय देख हुए डीएम अधीनस्थों को सक्रिय करते हुए नियमित मॉनिटरिंग करें। राज्य रैंकिंग में अलीगढ़ 56, एटा 49, कासगंज 64 एवं हाथरस 22 वें स्थान पर पाया गया।

       सिल्ट सफाई कार्य में अधीक्षण अभियंता ने बताया कि रजवाहों में 251.72 किलोमीटर अल्पीकाओं के लिए 236.69 किलोमीटर सिल्ट सफाई कार्य के साथ क्रमशः 62 किलोमीटर एवं 59 किलोमीटर सफाई का कार्य किया गया। नहरों में टेल तक पानी पहुंचाने पर अधीक्षण अभियंता सिंचाई सी.बी. यादव द्वारा 210 के लक्ष्य के सापेक्ष 185 टेल तक पानी पहुंचना बताया गया। बैठक में विवरण पत्र गलत प्रस्तुत करने पर मण्डलायुक्त ने फटकार लगाते हुए गलती न दोहराने की नसीहत दी।

      विद्युत समीक्षा में मण्डलायुक्त ने निर्देश दिए कि भीषण गर्मी को ध्यान में रखते हुए निर्बाध रूप से विद्युत आपूर्ति के साथ भंडारगृहों में विद्युत सामग्री की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए। सभी डीएम विद्युत आपूर्ति एवं सामग्री उपलब्धता के बारे में निरन्तर मॉनिटरिंग करें। विभागीय अधिकारी कर्मचारी रात्रि में भी शिकायतें सुन तत्काल निराकरण सुनिश्चित कराएं। फोन कॉल अनिवार्य रूप से अटेंड की जाएं। निर्माणाधीन परियोजनाओं में एस्टीमेट समय से तैयार कराए जाए।

नई सड़कों के निर्माण में अधीक्षण अभियंता लोनिवि ने बताया कि 16 कार्य पूरे हो गए हैं। चालू वित्तीय वर्ष के लिए 17 नए कार्य आए हैं। मण्डलायुक्त ने डीएम अलीगढ़ के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि उन्होंने बिना किसी बजट के वह कर दिखाया कि जिसे अधिकारी सोच नहीं सकते। उन्होंने लोनिवि के पार्कसड़केंदफ्तरविभिन्न प्रकार के उपकरणदरवाजेशौचालयों की मरम्मत करायें। ओडीआरएमडीआरराजमार्गों के अनुरक्षण के कार्यों की समीक्षा में पाया गया कि वर्तमान वित्तीय वर्ष में 44 नए कार्य प्राप्त हुए हैं। सभी डीएम-सीडीओ को निर्देशित किया गया कि निर्माणाधीन सेतुओं का निरीक्षण कर लें। सोलर फोटोवॉल्टिक सिंचाई पम्प की स्थापना के लिए संयुक्त निदेशक राकेश बाबू ने बताया कि 196 किसानों का चयन कर लिया गया है। अभी तक कासगंज में 3 पम्प स्थापित किए गए हैं। मंडलायुक्त ने सभी डीएम को पम्प स्थापना की शिथिल प्रगति के सबंध में शासन में पत्र लिखने के साथ ही किसानों का पर्याप्त संख्या में चयन करने के निर्देश दिए।

पीएम किसान योजना में 23 जून तक तहसीलों में शिविर लगाए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि विगत अभियान में अलीगढ़ एवं हाथरस में 81 फीसदकासगंज में 83 और एटा में 86 फीसद शिकायतों का निस्तारण किया गया। मण्डलायुक्त ने हर मंडल गांव में मोबाइल ऐप के माध्यम से कम से कम दो त्रुटियों को संशोधित करने का लक्ष्य दिया। उन्होंने कहा कि आंकड़ों के अनुसार फसल बीमा योजना में कृषि विभाग द्वारा रुचि नही लिया जाना प्रदर्शित हो रहा हैविभाग गम्भीर होकर किसानों की क़िस्त समय से जमा करायें। स्वैच्छिक के नाम पर विभाग पल्ला न झाड़े।

          एडी पशुपालन द्वारा नियमित एवं बेहतर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के लिए सराहना की। उन्होंने कहा कि जिला एवं क्षेत्र पंचायतें भी गौवंश संरक्षण करेंगे। एटा में हालिया घटित हुई घटना का अधिकारी गंभीरता से संज्ञान लेते हुए मंडल में पुनरावृत्ति न होने के निर्देश दिए। पशु चिकित्सक चिकित्सालयों में उपस्थित रहते हुए पशुओं का उपचार सुनिश्चित करें। एडी पशुपालन ने बताया कि सहभागिता योजना में मंडल में 8342 निराश्रित गोवंश को लाभार्थियों को सौंपा गया है। 65886 गौवंश संरक्षित हैं। टीकाकरण की वार्षिक 3.12 लाख के साथ 2.45 लाख पशुओं को प्रतिरक्षित किया गया।

          राकेश चंद्रा वन संरक्षक अलीगढ़ ने बताया कि 26 विभागों को पौधरोपण के लिए लक्ष्य आवंटित कर दिए गए हैं। मंडल में लगभग एक करोड़ 19 लाख पौधे लगाए जाएंगे। शासन द्वारा आवंटित लक्ष्यों के अनुरूप स्थल चयन होने की सूचना कई विभागों द्वारा अब तक उपलब्ध नहीं कराई गई है। मण्डलायुक्त ने सभी विभागीय अधिकारियों को वृक्षारोपण को गम्भीरता से लेते हुए स्थल चयन कर गड्ढ़ा खुदान की सूचना उपलब्ध कराने के निर्देश देते हुए कार्ययोजना उपलब्ध कराने के दिए हैं। उन्होंने जलवायु के अनुरूप ही पौधों की प्रजाति का चयन करने के निर्देश दिए हैं।

    मंडलायुक्त ने आकांक्षी ब्लॉक पर कर्मचारियों के रात्रि विश्राम करने के साथ ही डीएम सीडीओ को विभागीय योजनाओं की समीक्षा करने के निर्देश दिए। संचारी रोग नियंत्रण अभियान ने दिए गए बिंदुओं का अक्षरशः से अनुपालन करने के लिए भी कहा गया। मंडलायुक्त ने कहा कि ओडीएफ प्लस मॉडल ग्राम बनाए जाने में अलीगढ़ द्वारा बेहतर कार्य किया गया है। जबकि अन्य जनपद दहाई का आंकड़ा भी प्राप्त नहीं कर सके हैंऐसे में अन्य जनपदों को चाहिए कि वह अलीगढ़ से सीख प्राप्त करते हुए ओडीएफ मॉडल ग्राम का लक्ष्य पूरा करें।

03.jpg03.jpg~130 KBShow Download

JNS News 24

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!