एटा
वर्चुअल मोड के माध्यम से किशोर बंदियों से वार्ता कर उनकी समस्याओं को सुना तथा विधिक जानकारी दी
जन नायक सम्राट ब्यूरो अलीगढ (अनिल कुमार )
एटा – राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण एंव राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण से प्राप्त एक्शन प्लान के अंतर्गत तथा माननीय अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण/जनपद न्यायाधीश, एटा के निर्देशानुसार आज दिनांक31-10-2023 को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, एटा के तत्वावधान में श्री रामबाबू यादव, अपर जिला जज (एफटीसी-1) एटा, श्री कमालुद्दीन, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एटा एवं श्री अभिषेक कुमार, प्रधान मजिस्ट्रेट किशोर न्यायबोर्ड एटा द्वारा राजकीय किशोर संप्रेक्षण गृह आगरा एवं गाजियाबाद में निरूद्ध बाल अपचारियों से वर्चुअल मोड के माध्यम से वार्ता कर उनकी समस्याओं को सुना गया तथा विधिक जानकारियां प्रदान की गयी।
इस वीडियोकॉन्फ्रेन्स में, राजकीय किशोर संप्रेक्षण गृह आगरा एवं गाजियाबाद के अधिकारीगण,कर्मचारीगण आदि उपस्थित रहे।