सोमवार 16 दिसंबर की बात करें तो आज भी प्रदेश में मौसम शुष्क रहने के आसार
17, 18 दिसंबर को भी कुछ ख़ास बदलाव का संभावना नहीं हैं.
उत्तर प्रदेश : रविवार को भी दिनभर चली शीतलहर ने लोगों को कंपकंपाने पर मजबूर कर दिया. प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में आज भी सुबह और शाम को कोहरा छाए रहने और शीतलहर की चेतावनी जारी की गई है. वहीं अयोध्या में पारा लुढ़ककर 3 डिग्री सेल्सियस भी कम चला गया है.मौसम विभाग के मुताबिक यूपी में अगले चार दिनों तक सर्दी का सितम जारी रहने वाला हैं. सोमवार 16 दिसंबर की बात करें तो आज भी प्रदेश में मौसम शुष्क रहने के आसार हैं लेकिन सुबह और शाम के समय कोहरे की चेतावनी जारी की गई है. वहीं कई जगहों पर कोहरे और शीतलहर का यलो अलर्ट जारी किया गया है. वहीं 17, 18 दिसंबर को भी कुछ ख़ास बदलाव का संभावना नहीं हैं.
इन जिलों में शीत लहर का यलो अलर्ट
यूपी में आज मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, शाहजहांपुर, पीलीभीत, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, बहराइच, बाराबंकी, श्रावस्ती, गोंडा और अयोध्या में कोहरे के साथ शीतलहर चलने का यलो अलर्ट जारी किया गया है. वहीं बागपत, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, मेरठ, बिजनौर, संभल, बदायूं, बलरामपुर, बस्ती, सिद्धार्थनगर, संतकबीर नगर, गोरखपुर, आजमगढ, महाराजगंज, कुशीनगर, देवरिया, मऊ और बलिया में कोहरा छाए रहने का अलर्ट जारी किया गया है.
इस बार बर्फीली हवाओं ने समय से पहले दस्तक दी है. ऐसे में इस बार सर्दी लंबी खिंचने की उम्मीद जताई जा रही है. वहीं अब पछुआ हवाओं की रफ्तार थोड़ी कम हुई है. ऐसे में दो दिन में तापमान से राहत मिलने की उम्मीद है. अगले 24 घंटे तक तापमान में कोई बदलाव नहीं होगा. इसके बाद न्यूनतम तापमान में 2-3 डिग्री की बढ़ोतरी हो सकती है.
अयोध्या में सबसे ठंडा दिन
यूपी के अयोध्या में लगातार पारा गिर रहा है. पिछले 24 घंटे में अयोध्या में सबसे कम 2.5 डिग्री सेल्सियस तक न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया है. वहीं सुबह से ही घना कोहरा भी छाया रहा. वहीं मुजफ्फरनगर में 4.3, चुर्क में 4.4, नजीबाबाद में 4.6, कानपुर में 4.5, एटा में 5.2 और राजधानी लखनऊ में न्यूनतम तापमान 5.5 डिग्री सेल्सियस तक रहा.