हाथरस जनपद के हसायन कोतवाली क्षेत्र में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर बाबा साहेब अंबेडकर और जाटव समाज को निशाना बनाते हुए एक आपत्तिजनक पोस्ट की शिकायत दर्ज कराई गई
भीम आर्मी आजाद समाज पार्टी के जिला उपाध्यक्ष मनोज विमल ने हसायन थाने में लिखित तहरीर दी है, जिसमें कार्रवाई की मांग की गई

हाथरस जनपद के हसायन कोतवाली क्षेत्र में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर बाबा साहेब अंबेडकर और जाटव समाज को निशाना बनाते हुए एक आपत्तिजनक पोस्ट की शिकायत दर्ज कराई गई है। भीम आर्मी आजाद समाज पार्टी के जिला उपाध्यक्ष मनोज विमल ने हसायन थाने में लिखित तहरीर दी है, जिसमें कार्रवाई की मांग की गई है।यह पोस्ट इंस्टाग्राम पर वायरल की गई थी। इसमें एक कार्टून के माध्यम से ब्राह्मण और जाटव समाज को अपमानजनक तरीके से दर्शाया गया था, साथ ही बाबा साहेब अंबेडकर की तस्वीर का भी अनुचित उपयोग किया गया था। शिकायतकर्ता के अनुसार, यह पोस्ट समाज में विवाद पैदा करने वाली है।मनोज विमल ने बताया कि यह मामला उनके संज्ञान में आया है। उन्होंने जोर देकर कहा कि ऐसी पोस्ट गलत मानसिकता वाले लोग करते हैं और उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई आवश्यक है। विमल ने जानकारी दी कि पोस्ट करने वाला व्यक्ति हसायन क्षेत्र के जरैरा गांव का निवासी है।थाना प्रभारी ने मामले की जांच कर उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है। इस संबंध में थाना प्रभारी गिरीश चंद्र गौतम से संपर्क करने का प्रयास किया गया, लेकिन उनका सीयूजी नंबर नेटवर्क क्षेत्र से बाहर था और उन्होंने निजी नंबर पर भी कॉल रिसीव नहीं की।



