यातायात माह” के तहत नुक्कड/जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर टैक्सी, टैम्पो, ई-रिक्शा चालकों व आमजन को यातायात नियमों के प्रति किया जागरूक

हाथरस। पुलिस अधीक्षक चिरंजीव नाथ सिन्हा के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक यातायात सुभाष यादव द्वारा “यातायात माह-2025” के तहत थाना कोतवाली नगर क्षेत्रान्तर्गत तालाब चौराहा व हाथरस सिटी स्टेशन पर नुक्कड सभा/जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया । कार्यक्रम के दौरान यातायात पुलिसकर्मी, टैक्सी/टैम्पो/ई-रिक्शा चालक एवं आने-जाने वाले आमजन मौजूद रहे । कार्यक्रम के दौरान प्रभारी निरीक्षक यातायात द्वारा उपस्थित समस्त चालकों एवं आमजन को यातायात नियमों की जानकारी देकर जागरूक किया गया तथा सभी से यातायात नियमों का पालन करने की अपील की गई । इस दौरान प्रभारी यातायात द्वारा बताया गया कि आये दिन सड़क हादसे होते हैं जिसमें लोगों की जान चली जाती है इसका सबसे प्रमुख कारण यातायात नियमों की जानकारी न होना या जानकारी होने के बाद भी उसका पालन न करना है । वाहन चलाते समय हेलमेट, सीटबेल्ट का उपयोग अवश्य करें, भीड़ वाले क्षेत्र में वाहन को निर्धारित गति में चलायें, नशे की हालत में व मोबाइल फोन पर बात करते हुए वाहन चलाने से बचें, स्टंट बाइकिंग से बचें, वाहनों में काली फिल्म, हूटर, प्रेशर हार्न का प्रयोग न करें, वाहन की क्षमता से अधिक सवारी ना बैठायें, मोडीफाइड साइलेंसर का प्रयोग न करें, गलत दिशा में न चलें । दुर्घटना से बचने के लिए यातायात नियमों का पालन अनिवार्य रूप से करें । यातायात नियमों का पालन करने से सड़क दुर्घटनाएं कम होंगी तथा लोग सुरक्षित रहेंगे । इसी क्रम मे यातायात नियमो का उल्लंघन करने वाले वाहन चालको को स्कूली बच्चो द्वारा बनाये गये यातायात जागरुकता पोस्टकार्ड देकर उनको यातायात नियमों का पालन करने हेतु बताया गया । तथा कार्यक्रम मे उपस्थित लोगो को पैम्फलेट्स वितरित किये गये जिस पर विस्तार से सभी यातायात नियमों का उल्लेख है तथा सभी से इस यातायात माह को सफल बनाने हेतु सहयोग करने की अपील की गयी ।

बॉक्स
महत्वपूर्ण यातायात नियम :-
▶️ सिग्नल का पालन: ट्रैफिक सिग्नल (लाल, पीला, हरा) का पालन करना आवश्यक है। लाल सिग्नल पर रुकें, पीले पर सतर्क हो जाएं और हरे पर आगे बढ़ें।
▶️ स्पीड लिमिट: सड़क पर निर्धारित गति सीमा (Speed Limit) का पालन करें। यह सुरक्षा के लिए महत्वपूर्ण है, खासकर उन जगहों पर जहां लोग ज्यादा होते हैं या दुर्घटनाओं का खतरा होता है।
▶️ सुरक्षा बेल्ट का प्रयोग: कार में हमेशा सीट बेल्ट पहनें। यह दुर्घटना के दौरान चोटों से बचने के लिए महत्वपूर्ण है।
▶️ हेलमेट का प्रयोग: मोटरसाइकिल चलाते समय हेलमेट पहनना अनिवार्य है, यह सिर की चोटों से बचाता है।
▶️ राइट ऑफ़ वे: हमेशा यह ध्यान रखें कि यदि आप किसी चौराहे पर हैं, तो कौन-कौन सी दिशा से वाहन आ रहा है और किसे पहले गुजरने का हक है। इससे टकराव और दुर्घटनाएं कम होती हैं।
▶️ पैदल यात्रियों को रास्ता देना: यदि पैदल यात्री सड़कों पर हैं, तो उन्हें प्राथमिकता दी जानी चाहिए, विशेष रूप से ज़ेबरा क्रॉसिंग पर।
▶️ यू-टर्न और पार्किंग: बिना संकेत के यू-टर्न लेना या गलत स्थान पर गाड़ी पार्क करना दुर्घटनाओं को जन्म दे सकता है। सही जगह पर ही गाड़ी पार्क करें और ट्रैफिक नियमों का पालन करें।
▶️ हॉर्न का इस्तेमाल: हॉर्न का प्रयोग सिर्फ तब करें जब जरूरी हो। अनावश्यक रूप से हॉर्न बजाने से ट्रैफिक में खलबली मच सकती है और दूसरे ड्राइवरों को परेशानी हो सकती है।
▶️ फोन का उपयोग: गाड़ी चलाते समय मोबाइल फोन का उपयोग न करें, क्योंकि यह ध्यान भंग करता है और दुर्घटनाओं का कारण बन सकता है।
▶️ नशे में गाड़ी न चलाना: शराब या ड्रग्स का सेवन करके गाड़ी चलाना न केवल कानून के खिलाफ है, बल्कि यह जीवन के लिए भी खतरनाक है।
▶️ सीट पर सवारियों का सही तरीके से बैठना: कार के अंदर सभी सवारियों को सीट बेल्ट पहनने के लिए प्रेरित करें और सुनिश्चित करें कि सभी सवारी उचित तरीके से बैठें। वाहन की निर्धारित क्षमता से अधिक सवारी ना बैठायें ।
इन नियमों का पालन करना हमारी जिम्मेदारी है, जिससे सड़क पर हम और हमारे साथ अन्य लोग सुरक्षित रहें।



