क्राइम

अवैध संबंध का विरोध करने पर ,शिक्षक पति को कमरे में बंदकर जिंदा जलाया,

पुलिस ने अधजला शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवाकर स्कूल मालिक वकील को गिरफ्तार किया

कानपुर के पनकी थाना क्षेत्र के पतरसा गांव में रविवार को सनसनीखेज वारदात हुई। आरोप है कि अवैध संबंधों का विरोध करने पर पत्नी ने अपने प्रेमी, परिचित एक वकील व अन्य संग मिलकर पति को एक स्कूल के एक कमरे में बंदकर पेट्रोल डालकर जिंदा जला दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने अधजला शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवाकर स्कूल मालिक वकील को गिरफ्तार किया है। फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए हैं। मृतक के भाई ने भाभी, उसके प्रेमी समेत चार पर हत्या का आरोप लगाते हुए तहरीर दी है।मूलरूप से फतेहपुर के देवरी गांव निवासी दयाराम सोनकर (45) कानपुर देहात के रसधान स्थित ग्राम्य विकास इंटर कॉलेज में समाजशास्त्र के शिक्षक थे। उनकी शादी वर्ष 2009 में फतेहपुर के भैसोली, बकेवर, जहानाबाद की रहने वाली संगीता देवी से हुई थी।

उनका एक बेटा आदविक है। दयाराम परिवार के साथ बर्रा-आठ में मकान बनाकर रहते थे। मृतक के छोटे भाई अनुज ने पुलिस को बताया कि संगीता के हरबशपुर बिधनू निवासी ढाबा मालिक पवन से प्रेम संबंध थे। भाई दयाराम ने 24 सितंबर 2023 को भाभी संगीता को पवन के साथ आपत्तिजनक हालत में देख लिया था। तबसे संगीता बेटे को साथ लेकर अलग रहती थी। अनुज के मुताबिक, उसकी ससुराल कानपुर देहात के रायपुर के पास जग्गूपुरवा में है। भाई के बर्रा में अकेले रहने के कारण उन्हें अपने साथ ही रख लिया था। वहीं से कॉलेज आना-जाना करते थे। आरोप है कि रविवार को संगीता ने दयाराम को फोन करके पतरसा गांव निवासी वकील संजीव कुमार के घर पर बात करने के लिए बुलाया। दयाराम सुबह पतरसा पहुंचे। दोपहर करीब 12 बजे दयाराम ने उन्हें फोन करके बताया कि संगीता, उसका प्रेमी पवन, वकील संजीव व एक अन्य ने उसे कमरे में बंद करके आग लगाकर भाग गए।यह सुनते ही अनुज ने लोकेशन पता न होने के चलते गुजैनी पुलिस को सूचना दी। इसके बाद खुद भी पुलिस के साथ बताए गए घटनास्थल पर पहुंचे। स्कूल के एक बंद कमरे को खोलकर किसी तरह पानी और मौरंग डालकर आग बुझाई तो कमरे के एक कोने में दयाराम का शव बैठे होने की हालत में मिला। डीसीपी वेस्ट विजय ढुल भी घटना स्थल पहुंचे और जांच पड़ताल की।

JNS News 24

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!