उत्तरप्रदेश

उधम सिंह नगर में शिक्षिका के प्रेम रिजेक्ट हुईं छात्रा के कम नम्बर आने के बाद, गुस्साई छात्रा ने शिक्षिका की फर्जी इंस्टाग्राम अकाउंट बनाकर उसमें आपत्तिजनक फोटो अपलोड कर दी.

पुलिस ने शिक्षिका की तहरीर पर धारा 509 ख आईपीसी एवं 67 आईटी एक्ट के तहत केस दर्ज कर शिक्षिका की आईडी को साइबर सेल को भेज दिया.

उधम सिंह नगर में शिक्षिका के प्रेम रिजेक्ट हुईं छात्रा के कम नम्बर आने के बाद, गुस्साई छात्रा ने शिक्षिका की फर्जी इंस्टाग्राम अकाउंट बनाकर उसमें आपत्तिजनक फोटो अपलोड कर दी. शिक्षिका ने फर्जी इंस्टाग्राम अकाउंट की जानकारी होने पर कोतवाली पुलिस को लिखित शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की.पुलिस ने जब इस मामले की जांच की तो पता चला की फर्जी अकाउंट का संचालन उसी विद्यालय की पूर्व छात्रा कर रही थी. पुलिस ने आरोपी छात्रा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पूछताछ के लिए लिए थाने लेकर आई. पुलिस ने छात्रा के मोबाइल फोन को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.उधम सिंह नगर जिले के बाजपुर क्षेत्र आदर्श कन्या इंटर कॉलेज की शिक्षिका के नाम से इंस्टाग्राम पर फर्जी अकाउंट बनाकर शिक्षका की अश्लील फोटो एडिट कर एवं आदर्श कन्या इंटर कॉलेज बाजपुर की फोटो को सोशल मीडिया पर अपलोड की गई. जिसकी जानकारी शिक्षिका को लगने के बाद उन्होंने कोतवाली पुलिस को लिखित शिकायत देकर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की.

पुलिस पूछताछ में छात्रा ने कबूला जुर्म
पुलिस ने शिक्षिका की तहरीर पर धारा 509 ख आईपीसी एवं 67 आईटी एक्ट के तहत केस दर्ज कर शिक्षिका की आईडी को साइबर सेल को भेज दिया. साइबर सेल टीम की जांच में आईडी फेक पाई गई. इसके बाद जब साईबर सैल की टीम ने ट्रूकॉलर आईडी चेक की गई तो उसमें एक मोबाइल नंबर दिखाई दिया. इसके बाद जब पुलिस ने शिक्षिका से पूछताछ की तो शिक्षिका ने बताया 2022-23 में 12 वीं परीक्षा पास करने वाली एक छात्रा मुझे पसंद करती थी.टीचर ने बताया “मेरे लिए आए दिन नए नए गिफ्ट लेकर आती थी. पुलिस ने उक्त दोनों नम्बरों की सीडीआर निकालकर देखीं, तो पता चला कि उक्त नम्बर छात्रा का ही है. इसके बाद पुलिस ने छात्रा को बुलाकर पूछताछ की तो छात्रा ने अपना जुर्म कबूल कर लिया.”पुलिस पूछताछ में छात्रा ने बताया कि “मैं शिक्षिका को पसंद करती थी लेकिन शिक्षिका ने मुझे पसंद नहीं किया. उन्होंने इस बात से नाराज होकर पेपर में कम नम्बर दिये थे, जिसके कारण मुझे काफी गुस्सा आया था. मैंने गुस्से में आकर ही शिक्षिका का फर्जी इंस्टाग्राम अकाउंट बनाकर उनकी फोटो को एडिट कर आपत्तिजनक फोटो बनाकर अपलोड कर दी. पुलिस ने छात्रा के मोबाइल फोन को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी.”

JNS News 24

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!