अलीगढ़
नलकूप विभाग के टेक्नीशियन अरुण कुमार सिंह बने मीडिया प्रभारी

अलीगढ़ : उत्तर प्रदेश फेडरेशन ऑफ मिनिस्टीरियल सर्विस एसोसिएशन के प्रतिनिधि प्रांतीय अध्यक्ष व जिला अध्यक्ष प्रदीप चौहान द्वारा नलकूप विभाग खंड सेकंड के टेक्नीशियन अरुण कुमार सिंह (मो0 नं0 9568644312) को फेडरेशन का मीडिया प्रभारी नियुक्त करते हुए उनको पटका पहनकर सम्मानित किया और वयुग का संविधान युग निर्माण सत्संगकल्प परम पूज्य गुरुदेव का चित्र भेंट किया।