बांके बिहारी मंदिर आने वाले श्रद्धालुओं से मंदिर प्रबंधन ने की अपील
प्रबंधन ने श्रद्धालुओं से मंदिर में मर्यादित कपड़े पहनकर आने का आग्रह किया
मथुरा. बांके बिहारी मंदिर आने वाले श्रद्धालुओं से मंदिर प्रबंधन ने अपील की है. प्रबंधन ने श्रद्धालुओं से मंदिर में मर्यादित कपड़े पहनकर आने का आग्रह किया है. इसके संबंध में प्रवेश रास्तों पर बैनर लगाए गए हैं जिसमें महिला और पुरुष श्रद्धालुओं से मंदिर में छोटे कपड़े पहनकर न आने की अपील की है.बांके बिहारी मंदिर आने वाले श्रद्धालुओं की नजर गेट नंबर-3 की तरफ जाने वाले रास्ते पर एक बैनर लगाया गया है. मंदिर प्रबंधन द्वारा लगाए गए इस बैनर पर लिखा था विनम्र अपील. यह धार्मिक स्थल है, पर्यटन स्थल नहीं. यह बैनर प्रबंधन को मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं को सूचना देने के लिए लगाया गया है.मंदिर ठाकुर श्री बांके बिहारी जी महाराज प्रबंधन द्वारा लगाए गए बैनर में लिखा है कि सभी महिला और पुरुष मंदिर में मर्यादित वस्त्र पहन कर ही आएं. छोटे कपड़े, हॉफ पेंट,बरमूडा, मिनी स्कर्ट,नाइट सूट, कटी फटी जींस,चमड़े की बैल्ट एवं अमर्यादित कपड़े पहनकर न आएं. मंदिर प्रबंधन ने इस अपील का पालन करने के लिए सभी श्रद्धालुओं से सहयोग मांगा है मंदिरों में अमर्यादित कपड़े पहनकर न आने की अपील वृंदावन के राधा दामोदर मंदिर,बरसाना के राधा रानी मंदिर में भी पहले की गई थी. इसके लिए मंदिरों में जगह-जगह बैनर भी लगाए गए लेकिन मंदिर प्रबंधन की अपील का श्रद्धालुओं पर कोई असर नहीं हुआ. मंदिर आने वाले श्रद्धालु अपने मनमाने कपड़े पहनकर ही दर्शन के लिए आ रहे हैं.मंदिर प्रबंधन के अनुसार इस तरह का बैनर मंदिर की जो मर्यादा है वह बनी रहे. इसके साथ ही यहां आने वाली भीड़ भी नियंत्रित हो सके इसलिए बैनर लगाया गया है. मंदिर के प्रबंधक मुनिश कुमार ने बताया कि कोई भी श्रद्धालु जब मंदिर आता है तो वह तीर्थ करने धर्म स्थल पर जाता है न कि पर्यटन करने. जब आप धर्म स्थल जा रहे हैं तो मर्यादित कपड़े पहने वहां की जो मर्यादा है उसका पालन करें.