अलीगढ़ जिले की कोतवाली सिविल लाइन क्षेत्र स्थित अलीगढ़ मुस्लिम युनिवर्सिटी के एसएस नार्थ हॉल में जेल से छूटकर आए बाहरी हमलावरों के द्वारा देर रात अंधाधुंध फायरिंग करते हुए एक छात्र को गोली मारे जाने का मामला सामने आया है। जहां गोली लगने से घायल छात्र को उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया है। तो वहीं कैंपस मे हुई फायरिंग के बाद छात्रों समेत एएमयू एडमिनिस्ट्रेशन में हड़कंप मचा हुआ है। कैंपस में अंधाधुंध फायरिंग करते हुए छात्र को गोली मारे जाने की सूचना मिलते ही पुलिस ओर एएमयू इंतजामिया मौके पर पहुंच गए। जहां मौके पर पहुंची पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे में छात्र को गोली मारकर मौके से फरार हुए हमलावरों को तलाश करते हुए मामले की जांच में जुटी हुई है।
वही जानकारी देते हुए गोली लगने से घायल छात्र रिहान का कहना है कि कैंपस में गैर कानूनी तरीके से एसएस नार्थ हॉल के छात्रों के रूम में रहने वाले बाहरी युवक अंधाधुंध फायरिंग करते हुए उसको गोली मारकर मौके से फरार हो गए। वहीं छात्र ने बताया कि जिन छात्रों के द्वारा देर रात कैंपस में अंधाधुंध फायरिंग करते हुए उसकी गोली मारी गई है। वह बाहरी लोग जेल से छूट कर आए हैं। इससे पहले भी जेल से छूटकर आए इन बदमाश युवकों के द्वारा कुछ दिनों पहले एसएस नॉर्थ हाल में इसी तरह की घटना को अंजाम दिया गया था। जिस मामले में युवक जेल गए थे।