क्राइम

थाना सासनी गेट दिनवा दिन बढ रहे अपराध को भाजपाइयों ने शहर विधायक श्री मुक्ता संजीव राजा के नेतृत्व में थानाध्यक्ष से की मुलाकात किया आक्रोश व्यक्त

आये दिन रंगवाजी व विवादों को लेकर थानाघ्यक्ष से मिले भाजपाई

Jns News 24 Aligarh – पिछले कई दिनों से थाना सासनीगेट क्षेत्र में अपराध बेलगाम हो गया है आए दिन युवकों में विवाद हो रहा है रंगबाजी को लेकर जिसमे थानाध्यक्ष द्वारा किसी तरह की कार्यवाही न हो रही उल्टा क्षेत्र के व्यापारियों और आम नागरिकों को भयभीत किया जा रहा है जिसे लेकर आज भाजपाइयों ने पीड़ितों को लेकर शहर विधायक मुक्त संजीव राजा जी के नेतृत्व में थाना सासनीगेट पहुंचकर आक्रोश व्यक्त किया ।]


पीड़ितों की सूची
1. कमलेश देवी
कमलेश देवी के पुत्रों के साथ मारपीट की गई जिसमे कमलेश देवी द्वारा दिनांक 18/6/2022 को अपराध संख्या 0332 दर्ज की गई लेकिन उक्त मुकदमे में कार्यवाही करने की जगह उल्टा प्राथिया के खिलाफ क्रॉस मुकद्दमा एससी एसटी एक्ट में लिखे दिया गया ।
2.मयंक कुमार
मयंक कुमार की बहन के साथ 23/5/2023 को क्षेत्र के युवकों ने छेड़खानी की ओर मारपीट की जिसमे अपराध संख्या 0283 मुकदमा पंजीकृत हुआ जिसमे हर्ष यादव,मुनेश यादव नाम के अपराधियों को गिरफ्तारी नही हुई ।
3 ओमप्रकाश
ओमप्रकाश नामक वृद्ध के प्लॉट पर क्षेत्र के ही रहने वाले भूमाफिया ने कब्जा कर लिया है जिसपर आज तक अपराधियों पर कोई कार्यवाही न की है ।
4. राजेश गुप्ता
राजेश गुप्ता नामक भाजपा कार्यकर्ता के साथ मारपीट हुई जिसमे कार्यकर्ता का सर फटा जिसमे आज तक किसी तरह की कोई कार्यवाही नहीं हुई ।
5.ऋतु वार्ष्णेय
ऋतु वार्ष्णेय के साथ मारपीट हुई और बदतमीजी की गई जिसमे थाना सासनी गेट में 241/23 दर्ज हुआ लेकिन उक्त प्रकरण में भी आज तक किसी तरह की कोई कार्यवाही नहीं हुई ।

उक्त सभी प्रकरण को लेकर थाना सासनीगेट का घेराव किया गया प्रमुख रूप से मौजूद रहे महानगर उपाध्यक्ष सुबोध स्वीटी,यतेंद्र वाई के,सुभाष लिटिल ,मुकेश मदन,अजय गुप्ता,अलका गुप्ता,राजेश यादव,रामवतार शर्मा,पवन गुप्ता,प्रताप लोधी,अंकित वार्ष्णेय अज्जू,मोनू अग्रवाल,कुणाल शर्मा,नितिन सुपारी आदि मौजूद रहे ।

JNS News 24

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!