सफलतापूर्वक संपन्न हुआ हैंड्स फ़ॉर हैल्प सामाजिक संस्था का 17वां रक्तदान शिविर व सदस्य सम्मान समारोह
हैंड्स फ़ॉर हैल्प का 17वाँ वार्षिक रक्तदान शिविर व सदस्य सम्मान समारोह रघुवीर पुरी स्थित श्री राम धर्मशाला में सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ

आज दिनाँक 19 जनवरी दिन रविवार को शहर की प्रमुख सामाजिक संस्था हैंड्स फ़ॉर हैल्प का 17वाँ वार्षिक रक्तदान शिविर व सदस्य सम्मान समारोह रघुवीर पुरी स्थित श्री राम धर्मशाला में सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ। मीडिया प्रभारी विशाल मर्चेंट के अनुसार रक्तदान शिविर में जिला मलखानसिंह व मेडिकल कॉलेज (JNMC) दोनों की ब्लड बैंक टीम ने रक्त एकत्रित किया।
शिविर में कड़ाके की ठंड और घने कोहरे के बावजूद लोगों में रक्तदान के प्रति अविश्वसनीय उत्साह देखा गया। इस ऐतिहासिक शिविर में लगभग 219 यूनिट्स रक्त एकत्रित किया गया। शिविर का उद्घाटन मुख्य अतिथि डॉ आज़म हसीन साहब (HOD Ctvs Deptt. JNMC) ने किया।
इधर आर.पी.एफ इंस्पेक्टर अमित कुमार सिंह व सब इंस्पेक्टरअनिल सिंह ने अपनी पूरी टीम के साथ रक्तदान कर अपनी विशेष उपस्थिति दर्ज कराई। शिविर की विशेष बात रही कि इस बार महिलाओं ने भी रक्तदान में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। अन्य विशिष्ट अतिथियों ने भी शिविर में आकर रक्तदान कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। संस्था ने इस वर्ष संस्था की रीढ़ की हड्डी यानी संस्था के सदस्य व सहयोगियों का सम्मान भी किया। संस्था ने उनकी समाज सेवा की भावना व संस्था को अपने सहयोग से सफलता के शिखर पर पहुँचाने के लिए आभार जताया व उनका उत्साहवर्धन भी किया। इसके अलावा संस्था सदस्यों ने सुबह से लेकर शिविर के समापन तक व्यवस्थाओं की कमान संभाले रखी। संस्था ने रक्तदानियों के लिए चाय आदि की भी व्यवस्था की।