अलीगढ़
भव्य कलश यात्रा के साथ श्री वार्ष्णेय मंदिर के 24 वे पाटोत्सव कार्यक्रम का हुआ शुभारंभ
पुष्पवर्षा के मध्य कई स्थानों पर हुआ भव्य स्वागत
महानगर अलीगढ़ के मध्य स्थित श्री वार्ष्णेय मंदिर के 24 वें पाटोत्सव समारोह का शुभारंभ कलश यात्रा के साथ हो गया है ।
भव्य कलश यात्रा का शुभारंभ शहर विधायक मुक्ता संजीव राजा, कोल विधायक अनिल पाराशर एवं मंदिर व्यवस्थापक राधेश्याम गुप्ता स्क्रैप वालों ने हरी झंडी दिखाकर किया । श्री वार्ष्णेय मंदिर के प्रवक्ता एवं मीडिया प्रभारी भुवनेश वार्ष्णेय आधुनिक एवं अंकित वार्ष्णेय के अनुसार 20 अप्रैल 2024 दिन शनिवार को दाऊजी मंदिर महावीर गंज से साँय 5 :00 बजे भव्य कलश यात्रा निकाली गयी जिसमे पीली साड़ी मे महिलाएं व सफ़ेद वस्त्रों मे पीला पटका पहने भक्त भक्ति संगीत की मधुर ध्वनि के साथ कलश यात्रा मे आगे बढ़े तो एक मनोहारी दृश्य देखने को मिला ।अयोध्या में इस वर्ष बने श्री राम जी के भव्य दिव्य मंदिर में श्री राम जी के बाल विग्रह स्थापना की खुशी की झलक इस कलश यात्रा में लहराती श्री राम पताकाओं से देखने को मिली । शहर वासियों ने स्थान स्थान पर भारी पुष्प वर्षा के मध्य कलश यात्रा का स्वागत किया । यह कलश यात्रा दाऊजी महाराज मंदिर महावीर गंज से प्रारम्भ होकर अब्दुल करीम चौराहा , फूल चौराहा , हलवायी खाना , मदार गेट , आर्य समाज मंदिर से रामलीला ग्राउंड होते हुए श्री वार्ष्णेय मंदिर पर सम्पन्न हुयी ।
अल्का गुप्ता पूर्व पार्षद , रुचि गोटेवाल,पल्लवी नवमान , दुर्गेश वार्ष्णेय,अर्चना वी राजन , गोपाल सासनी , नरेन्द्र मृदु , गिरीश वार्ष्णेय एवं ललित वाई के आदि ने कलश यात्रा मे सम्मिलित सभी भक्तों का स्वागत पटका पहनाकर किया ।
भव्य कलश यात्रा मे मुख्य रूप से शहर विधायक मुक्ता संजीव राजा ,कोल विधायक अनिल पाराशर, राधेश्याम गुप्ता स्क्रैप , एल डी वार्ष्णेय , आशा वार्ष्णेय , अर्चना वी राजन , मंदिर महंत मनोज मिश्रा , पंडित महेश बृह्मचारी , यतेंद्र वाई के , धीरेन्द्र गुप्ता फोटो , भुवनेश वार्ष्णेय आधुनिक , संजीव बैभव , बृजेश कंटक , पूर्व पार्षद अलका गुप्ता , रुचि गोटेवाल , सुमित गोटेवाल , पल्लवी नवमान , योगेश वार्ष्णेय बंटी , राजू गनपत , ललित वाई के, नरेन्द्र मृदु , गोपाल सासनी , एडवोकेट आकाशदीप वार्ष्णेय ,गौरव ब्रास , सीमा टाफी , लक्ष्मी वार्ष्णेय , दुर्गेश वार्ष्णेय , शैल वार्ष्णेय , सुनयना गुप्ता , शैल गुप्ता , दामिनी वार्ष्णेय , नीरू स्क्रैप , खुशी वार्ष्णेय , शिवानी ब्रास , तनु गुप्ता , हिमानी वार्ष्णेय , अंजू वार्ष्णेय ,अनु सर्वेश , रविता वार्ष्णेय, हर्षिता नंदन , रेनू काकी ,ममता वार्ष्णेय , उमा वार्ष्णेय , सरिता वार्ष्णेय , वंदना वार्ष्णेय , विमल वार्ष्णेय , नितिन स्वरूप वेवसाइट , अनिल राज गुप्ता , अनिल सासनी , प्रमोद शैल , श्याम जी कपड़ा वाले , मनोज पप्पू खलीफा , देवेंद्र भोला , जीतेन्द्र जीतू , कान्हा वार्ष्णेय , राहुल वार्ष्णेय स्क्रैप , यतीश वार्ष्णेय , अमित शेखर सर्राफ , अनुपम सज्जू , मिलिंद वार्ष्णेय , भरत वार्ष्णेय , संतोष डिब्बा , शैलेन्द्र शैलू प्रधान , कृष्ण कुमार सीटू , कमल गुप्ता बाबा , अंकित वार्ष्णेय , अमित गुप्ता किताब , गौरव पीतल , कन्हैया लाल गुप्ता , धर्मेंद्र चंद्रा , एडवोकेट सुमित साय्न्टिफिक , तन्मय वार्ष्णेय , संदीप वार्ष्णेय घी , घनेन्द्र कुमार गुप्ता , रिकेश वार्ष्णेय , मनोज एडवोकेट , दीपांशु वार्ष्णेय ईंट , वीरेश वार्ष्णेय तार , तनुराग वार्ष्णेय , निखिल वार्ष्णेय , सुनील मित्तल , नीटू शर्मा , गिरधर वार्ष्णेय , बंटी जायसवाल आदि उपस्थित थे ।
श्री वार्ष्णेय मंदिर के मीडिया प्रभारी भुवनेश वार्ष्णेय आधुनिक के अनुसार 21 अप्रैल 2024 दिन रविवार को पाटोत्सव कार्यक्रम का मुख्य कार्यक्रम रहेगा । जिसमें प्रातः 9:00 बजे दुग्ध अभिषेक , प्रातः 11:00 श्री वासुदेवाय महायज्ञ, साँय 6:00 बजे फूल बंगला व छप्पन भोग के दर्शन व रात्रि 8:00 बजे महाआरती का आयोजन रहेगा। 2100 दीपकों से ठाकुर जी की महाआरती की जायेगी ।
सभी भक्त सादर आमंत्रित हैँ ।